जातिसूचक शब्द कहकर जान से मारने की धमकी भी दी, पुलिस को दी तहरीर
बिलारी। क्षेत्र के सहसपुर (Sahaspur) गांव स्थित ब्लॉक कार्यालय (Block Office) के मनरेगा कक्ष में काम कर रहे लेखा सहायक मनरेगा गौरव कुमार (Gaurav Kumar) के साथ शुक्रवार शाम मारपीट की गई और कपड़े फाड़ दिए गए। पीड़ित ब्लॉक कर्मी (Block worker) ने अन्य कर्मचारियों के साथ कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करने को पुलिस को तहरीर दी है। हमलावर मनरेगा के कामों का ठेकेदार होना बताया जा रहा है।
संभल (Sambhal) जिले के चंदौसी नगर (Chandausi Nagar) निवासी गौरव कुमार बिलारी ब्लॉक (Bilari Block) में बीते कई सालों से मनरेगा सेल में लेखा सहायक मनरेगा के पद पर कार्यरत है। शुक्रवार शाम लगभग पौने पांच बजे गौरव कुमार मनरेगा कक्ष में बैठा हुआ मनरेगा से कराए गए पौधरोपण के कार्यों की जियोटैगिंग का काम कर रहा था। ब्लॉक कार्यालय बंद होने का समय निकट होने की वजह से अधिकतर कर्मचारी अपने पटल से जा चुके थे।
लेखा सहायक गौरव कुमार का आरोप है कि मनरेगा के काम ठेके पर करने वाला चांदपुर गनेश गांव निवासी एक युवक अपने परिचित बिलारी कोतवाली (Bilari Kotwali) में ब्लॉक कर्मियों के साथ पहुंचा लेखा सहायक। सिहारी लद्दा गांव निवासी युवक को साथ लेकर उसके कमरे में घुस आया। आरोपी ने गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी और उसके सिर में धारदार हथियार से हमला किया। लेखा सहायक का यह भी आरोप है कि उसे जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
शोर मचने पर अन्य ब्लॉक कर्मचारी तथा अपने कामों से आए लोग मौके पर पहुंच गए तभी आरोपी वहां से खिसक लिए। पीड़ित गौरव ने अपने साथ हुई वारदात की सूचना तत्काल बीडीओ बिलारी और एडीओ पंचायत को दी।
गौरव कुमार (Gaurav Kumar) के साथ ग्राम पंचायत अधिकारी चंद्रप्रकाश और सत्यपाल सिंह, रोजगार सेवक प्रेमशंकर सिंह, तकनीकि सहायक राजेंद्र सिंह, ब्लॉक मिशन प्रबंधक शमीम अहमद आदि कोतवाली बिलारी पहुंचे और हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने को पुलिस को तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ब्लॉक कर्मचारी की ओर से जो 1 तहरीर मिली है उसकी जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगें उन्हीं के आधार पर मुकदम दर्ज किया जाएगा।