समस्तीपुर । केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने आज कहा कि भाजपा (BJP) किसी भी कीमत पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) में शामिल नहीं होगी और सहयोग नहीं करेगी।
राय ने रविवार को यहां समाचार एजेंसी ”यूनिवर्सिटा” से बातचीत में कहा कि राज्य की बर्बादी के लिए मुख्य रूप से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) जिम्मेदार हैं. ऐसे में केंद्रीय नेतृत्व ने साफ कर दिया है कि बीजेपी-जेडीयू के साथ गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि नीतीश सरकार में आज राज्य में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है. आए दिन लोगों की हत्याएं हो रही हैं और आपराधिक घटनाएं हो रही हैं, जिससे राज्य की जनता दहशत की जिंदगी जीने को मजबूर है. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में अपराध, बर्बादी, भ्रष्टाचार बढ़ने और विकास ठप होने के लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में जो भी विकास हो रहा है वह केंद्र प्रायोजित राशि से हो रहा है।
इस मौके पर भाजपा विधायक राजेश सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष उपिंदर कुशवाहा, भाजपा नेता व पूर्व मंत्री बिधानाथ साहनी, भाजपा नेता व पूर्व विधायक शैल कुमार राय समेत अन्य नेता मौजूद रहे।