अनुज चौधरी ने 2021 में भाजपा प्रत्याशी के रूप में असमोली ब्लाक प्रमुख का चुनाव लड़ा था, कुछ दिन पहले अविश्वास प्रस्ताव भी लाए थे
मुरादाबाद । भाजपा के कद्दवार नेताओं और मंत्रियों के करीबी और भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनुज चौधरी को शहर के नया मुरादाबाद की पार्श्वनाथ अपार्टमेंट कालोनी में उनके घर के बाहर गोली बरसा कर मौत के घाट उतार दिया गया। अनुज चौधरी अपने साथी के साथ गुरुवार शाम करीब छह बजे कालोनी में टहल रहे थे।
थाना मझोला इलाके के दिल्ली रोड पर स्थित पार्श्वनाथ हाउसिंग सोसायटी का परिसर सरेशाम गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक मोटरसाइकिल सवार तीन हमलावरों ने भाजपा नेता अनुज चौधरी पर ताबड़तोड़ कई राउंड गोलियां चला दी और बड़े आराम से फरार हो गए. घायल अनुज चौधरी को उनके परिजन और पड़ोसी तुरंत निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने अनुज चौधरी को मृत घोषित कर दिया।
हत्या के पीछे असमोली(संभल) के ब्लाक प्रमुख पद की चुनावी रंजिश बताई जा रही है। घटना की प्राथमिकी ब्लाक प्रमुख संतोष देवी के पति प्रभाकर , बेटा अनिकेत और उनके दो साथियों के खिलाफ नामजद दर्ज कराई गई है।
अनुज चौधरी ने 2021 में भाजपा प्रत्याशी के रूप में असमोली ब्लाक प्रमुख का चुनाव लड़ा था, लेकिन 10 मतों से पराजित रहे। कुछ दिन पहले अविश्वास प्रस्ताव भी लाए थे। मतदान से पहले ही संतोष देवी हाई कोर्ट से स्टे ले आई थी। इसे लेकर प्रभाकर और अनुज में रंजिश चली आ रही थी। हत्या की प्राथमिकी में ब्लाक प्रमुख के पति और बेटे के अलावा अमरोहा के भवालपुर के अमित और पुष्पेंद्र को नामजद कराया गया है। पुष्पेंद्र को अनुज ने क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव हराया था। इसके अलावा अनुज अमरोहा के मोहित गोली कांड में भी नामजद थे। एसएसपी हेमराज मीना के मुताबिक आरोपितों की तलाश में दबिश दी।
BJP Kisan Morcha, Anuj Chowdhary, Moradabad ,crime,murder