भाजपा नेता की मौत की खबर मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने बवाल एक घर में तोड़फोड़ और एक स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया
रांची। झारखंड (Jharkhand) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता सह कोयला कारोबारी राजेन्द्र साहू (Rajendra Sahoo) की इलाज के दौरान मेडिका अस्पताल में सोमवार की सुबह मौत हो गई।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि लातेहार जिले के बालूमाथ (Balumath) में बीते 12 अगस्त को अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी थी। छाती, बांह और जांघ में साहू को गोली लगी थी। गंभीर स्थिति में साहू को रांची के मेडिका अस्पताल (Ranchi’s Medica Hospital) में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई।
साहू के मौत की खबर मिलने के बाद बालूमाथ में आक्रोशित लोगों ने बवाल किया तथा एक घर में तोड़फोड़ किया और एक स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया।