
कांग्रेस प्रवक्ता एवं सोशल मीडिया विभाग की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत ने की पत्रकार वार्ता
भोपाल। कांग्रेस (Congress) प्रवक्ता और पार्टी के सोशल मीडिया विभाग की अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने मध्यप्रदेश (MP) की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार द्वारा विकास दर में कथित तौर पर घोटाला करने का आरोप लगाया है।
सुप्रिया श्रीनेत ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा प्रदेश सरकार ने पिछले 18 सालों में बड़े बड़े घोटाले किए, लेकिन अब सरकार ने प्रदेश की विकास दर के साथ घोटाला किया है। उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि विकास दर में लगभग 2-2.5 लाख करोड़ का घोटाला हुआ है। इसका कारण है, ज़्यादा विकास दिखा कर ज़्यादा ऋण लिया है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार (Central government) का नीति आयोग बताता है कि मध्य प्रदेश (MP) के लगभग 35 फीसदी लोग ग़रीबी रेखा के नीचे हैं। मध्य प्रदेश में नेशनल फ़ैमिली हेल्थ सर्वे (National Family Health Survey) के अनुसार 5 वर्ष से कम आयु के 37 प्रतिशत बच्चे कुपोषित हैं। उज्ज्वला योजना गैस कनेक्शन (Ujjwala Yojana Gas Connection) उन लोगों को दिए गए जो ग़रीबी की रेखा के नीचे रहते हैं और ऐसे परिवारों की संख्या 82 लाख है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
कृषि मंत्रालय की संसदीय समिति बताती है कि मध्य प्रदेश (MP) में किसान 55 रुपया प्रतिदिन कमाता है। अर्थात सारे स्वास्थ्य और सामाजिक सूचकांक बताते हैं कि प्रदेश को ग़रीबी की गर्त में धकेल दिया गया है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने अपनी बात के समर्थन में कई कथित प्रमाण भी प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश (MP) सहित पूरे देश में 2020-21 और 2021-22 में कोविड महामारी के प्रभाव ने अर्थव्यवस्था पर गहरा आघात किया था। मध्य प्रदेश (MP) की विकास दर -3.37 फीसदी तक गिर गई थी। उन्होंने सरकार पर कर्ज़ लेने और उसे भ्रष्टाचार में उड़ा देने का भी आरोप लगाया।