Bigg Boss OTT 3:  सना मकबूल फिनाले में रैपर नेजी को शिकस्त देकर बनी विजेता

बिग बॉस ओटीटी 3 में रैपर नैजी फर्स्ट और रणवीर शौरी इस सीजन के सेकंड रनर अप रहे। टॉप 5 फाइनलिस्ट में से कृतिका मलिक और साई केतन राव पहले ही बाहर हो चुके थे।

Mumbai,(Shah Times) । मॉडल और एक्ट्रेस सना मकबूल ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की विनर बन गई हैं। सना ने जुमे की रात 2 अगस्त को हुए ग्रैंड फिनाले में रैपर नैजी को शिकस्त दी। विनर के तौर पर सना को ट्रॉफी और 25 लाख रुपये मिले। ट्रॉफी जीतने के बाद सना जज़्बाती हो गईं और वहां मौजूद अपनी मां को गले लगा लिया। सना ने रैपर नैजी  फर्स्ट रनर अप रहे के साथ ट्रॉफी शेयर की और फोटो खिंचवाई।

रैपर नैजी फर्स्ट और रणवीर शौरी इस सीजन के सेकंड रनर अप रहे। टॉप 5 फाइनलिस्ट में से कृतिका मलिक और साई केतन राव पहले ही बाहर हो चुके थे। ।

 सना मकबूल ने कहा, ‘मैं शो के पहले दिन से ही ट्रॉफी जीतना चाहती थी और लगातार ऐसा करने की कोशिश कर रही थी। आज जब मैंने इसे जीत लिया है तो मैं बहुत आभारी हूं और खुद के लिए मेरा सम्मान और भी बढ़ गया है। घर में हर कोई मुझ पर कमेंट करता रहता था लेकिन आज मैंने यह ट्रॉफी जीतकर उन सभी को जवाब दे दिया है।

सना मकबूल बिग बॉस  में तीन वजहों से सुर्खियों में रहीं।  रैपर नैज़ी के साथ उनकी दोस्ती, रणवीर शौरी के साथ उनका मस्ती भरा रिश्ता और यूट्यूबर शिवानी कुमारी के साथ उनकी बहस।

बिग बॉस ओटीटी में आने से पहले सना ने टीवी पर ‘कितनी मोहब्बत है 2’ और ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ समेत कई शो किए थे। उन्होंने 2014 में तेलुगु फिल्म ‘डिक्कुलु चूडाकु रमैया’ से साउथ में डेब्यू किया था। वह ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here