Bigg Boss OTT 2 : शुरू होने से पहले बिग बॉस शो को लेकर आई बड़ी डिटेल

Sanna Khan

मुंबईचर्चा थी की इस सीजन को करण जौहर होस्ट करने जा रहे है मगर अब बहुत जल्द BB ओटीटी 2 शुरू होने वाला है. इसके होस्ट करण जौहर नहीं बल्कि सलमान खान होंगे ।

बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन शुरू होने वाला है निर्माताओं ने पहले ही शो के लिए नए प्रतियोगियों और आने वाले सितारों की तलाश शुरू कर दी है। काफी समय से ओटीटी का दूसरा सीजन सुर्खियां बटोर रहा है। इस तथ्य के बावजूद कि शो की औपचारिक घोषणा अभी बाकी है, नवीनतम रिपोर्टों से संकेत मिलता है की काफी दिन से ये चर्चा मे थी इस सीजन करण जौहर होस्ट करेंगे मगर अब ख़बरों की माने तो करण जौहर को बडा झटका लगा है करण जौहर बिग बॉस OTT से हो बाहर हो गए है और सलमान को मिलेगी करोड़ों की डील ।

नए सीजन में सलमान शो को टेकओवर करेंगे. पहले सीजन को करण ने होस्ट किया था. जिसे मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला था बता दे की शो को बड़े स्केल पर लॉन्च किया जाएगा. जो कि 3 महीनों तक चलेगा. इसके बाद बिग बॉस 17 शुरू होगा. वो भी 3 महीने चलेगा बिग बॉस ओटीटी इस बार चैनल पर भी टेलीकास्ट होगा. अटकले हैं शो के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी हैं कई रिपोर्टों के अनुसार, स्टैंड-अप कॉमेडियन और लॉक अप सीजन वन विजेतामुनव्वर फारुकीबिग बॉस ओटीटी 2 में कास्ट किया जा चुका है। मुनव्वर के लिए भी ऐलान कर दिया गया है बिग बॉस’ के फैंस पिछले कई समय से ‘बिग बॉस ओटीटी’ के दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। बता दें, यह सीजन मई के अंत में या फिर जून के शुरुआती दिनों में ओटीटी पर स्ट्रीम हो सकता है मेकर्स ने ओटीटी वर्जन क प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here