संजय राउत के बड़े बोल : ‘अगर प्रियंका गांधी मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ी तो हराएंगी’

मुंबई। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की करीब आ रहे है अटकलें दौर बढ़ रहा है लोकसभा चुनाव करीब है। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी इस बार लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) लड़ेंगी इसी के मद्देनजर महाराष्ट्र (Maharashtra) के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) पीएम मोदी (PM M odi) पर निशाना साधते हुए और कांग्रेस को मशवरा सामने आया है अगर प्रियंका गांधी वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ती हैं तो बेहद हैरतअंगेज नतीजे सामने आ सकते हैं

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

महाराष्ट्र (Maharashtra) से शिवसेना उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के सांसद संजय राउत ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाराणसी से उनके खिलाफ चुनाव लड़ती हैं तो बेहद हैरतअंगेज करने वाले नतीजे सामने आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए वाराणसी से जीतना मुश्किल हो सकता है।

शिवसेना उद्धव ठाकरे के सांसद संजय राउत ने कहा,“भारत में राजनीतिक स्थिति तेजी से बदल रही है और कांग्रेस को जनता का समर्थन मिल रहा है। अगर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाराणसी लोकसभा से लड़ती हैं, तो पीएम मोदी के लिए चुनाव जीतना मुश्किल हो जाएगा और प्रियंका गांधी उन पर भारी पड़ सकती हैं।”

शिवसेना सांसद संजय राउत ने 2014 के विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधन तोड़ने के लिए शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे को दोषी ठहराने के लिए भी पीएम मोदी की आलोचना की।

संजय राउत ने कहा, “पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के सांसदों की एक बैठक में कहा कि ठाकरे ने 2014 में गठबंधन तोड़ दिया था। वह झूठ बोल रहे हैं क्योंकि महाराष्ट्र में सभी जानते हैं कि तत्कालीन भाजपा नेता एकनाथ खडसे ने ठाकरे को फोन किया था और उन्हें गठबंधन तोड़ने के भाजपा के फैसले की जानकारी दी थी।”

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here