मतदान से पहले कठुआ में बड़ी आतंकी साजिश हुई नाकाम, 2 आतंकी हुए ढ़ेर

मतदान से पहले कठुआ में बड़ी आतंकी साजिश हुई नाकाम, 2 आतंकी हुए ढ़ेर
मतदान से पहले कठुआ में बड़ी आतंकी साजिश हुई नाकाम, 2 आतंकी हुए ढ़ेर
ऑपरेशन में एक पुलिसकर्मी बलिदान हो गए जबकि एसएसपी समेत छह पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। कठुआ में अभियान फिलहाल जारी है।

कठुआ (Shah Times) जम्मू-कश्मीर में तीसरे चरण के मतदान से पहले शनिवार को कुलगाम व कठुआ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हासिल हुई है। कठुआ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढ़ेर कर दिया है।

एक पुलिसकर्मी भी शहीद

ऑपरेशन में एक पुलिसकर्मी बलिदान हो गए जबकि एसएसपी समेत छह पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। कठुआ में अभियान फिलहाल जारी है।

मारे गये आतंकियों की हुई शिनाख्त

मारे गए दोनों आतंकियों की शिनाख्त आकिब अहमद शेरगोजरी निवासी बोनपोरा (बडगाम) और उमैस वानी निवासी चवलगाम (कुलगाम) के रूप में हुई है। आईजीपी कश्मीर वीके विर्दी ने बताया कि शुक्रवार देर रात अरिगाम इलाके में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने के इनपुट मिले थे।

कठुआ में 5 आतंकियों को घेरा

कठुआ के बिलावर के कोहग मांडली इलाके में शनिवार को दोपहर में मुठभेड़ शुरू हुई। आतंकियों के एक घर में मौजूद होने की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया गया था। इस दौरान घेरा सख्त होने पर दहशतगर्दों ने फायरिंग शुरू कर दी। शुरुआती फायरिंग में एक हेड कांस्टेबल तथा एक सहायक उप निरीक्षक घायल हो गए। दोनों को निकालकर अस्पताल भेजा गया। इस बीच हेड कांस्टेबल बशीर अहमद ने दम तोड़ दिया। सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।

प्रियंका गाधी के रेलीस्थल से कुछ दूर चल रही है मुठभेड

बिलावर में जहां कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की रैली प्रस्तावित थी उससे कुछ दूरी पर मुठभेड़ शुरू हुई। आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान प्रियंका के हेलिकॉप्टर को उतरने की इजाजत नहीं दी गई। इस वजह से उनकी वहां सभा नहीं हो पाई। बताते हैं कि रैली स्थल से जहां आतंकियों को घेर रखा गया है वहां की एरियल दूरी पांच किलोमीटर होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here