उत्तर प्रदेश उपचुनाव के दृष्टिगत भारतीय जनता पार्टी का बड़ा फैसला

दिल्ली में भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के साथ उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर बैठक हुई। कटेहरी, मिल्कीपुर और मझवां सीट पर भाजपा पिछड़े प्रत्याशियों पर दांव लगाएगी।

नई दिल्ली,( Shah Times) । उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा उपचुनाव में कटेहरी, मझवां, फूलपुर और मिल्कीपुर सीटों पर पिछड़े नेताओं को ही उतारने पर भाजपा गंभीरता से विचार कर रही है। रविवार को दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के साथ भाजपा की बैठक में कटेहरी, मिल्कीपुर और मझवां सीटों पर सबसे अधिक मंथन हुआ।

सूत्रों का कहना है कि चूंकि यह आरक्षित सीट है, इसलिए मिल्कीपुर से दलित उम्मीदवार जरूर मैदान में उतरेगा। साथ ही कटेहरी और मझवां सीट से पिछड़ा उम्मीदवार मैदान में उतारा जाएगा।

दरअसल मिल्कीपुर और कटेहरी सीट जीतना भाजपा के लिए बेहद प्रतिष्ठा का विषय है और इन दोनों सीटों की जिम्मेदारी खुद मुख्यमंत्री योगी ने अपने कंधों पर ले रखी है। इसलिए भाजपा इन दोनों सीटों पर कोई जोखिम नहीं लेना चाहती। बैठक में हर सीट पर जातिगत समीकरण और मौजूदा मुद्दों पर चर्चा हुई।

वहीं, केंद्रीय नेतृत्व को 8-9 सीटों पर जीत का भरोसा दिया गया है। बैठक में सपा और बसपा द्वारा उतारे जाने वाले प्रत्याशियों के संदर्भ में रणनीति तैयार करने पर भी चर्चा हुई। चुनाव जीतने के लिए और अधिक प्रभावी ढंग से काम करने पर सहमति बनी, खासकर उन सीटों पर जो समाजवादी पार्टी के कब्जे में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here