Big Breaking:भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर देवबंद में जानलेवा हमला

शाह टाइम्स ब्यूरो
देवबंद। हरियाणा नंबर की कार से आए हमलावरों ने की फायरिंग
यूपी में सहारनपुर के देवबंद इलाके में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर जानलेवा हमला हुआ है। हरियाणा नंबर की कार से आए हमलावरों ने चंद्रशेखर पर 4 राउंड फायरिंग की। गोली उनके पेट को छूते हुए निकल गई। फायरिंग में कार के शीशे भी टूटे गए हैं। उनको अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल के बाहर समर्थकों की भीड़ लगी हुई है। पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है और इलाके की घेराबंदी कर बदमाशों की गिरफ्तारी में जुट गई है।

​​​​​​​चन्द्रशेखर भीम आर्मी के सह-संस्थापक और अध्यक्ष हैं। वे अम्बेडकरवादी कार्यकर्ता और वकील हैं। आजाद, सतीश कुमार और विनय रतन सिंह ने 2014 में भीम आर्मी की स्थापना की थी। यह संगठन भारत में शिक्षा के माध्यम से दलित हिंदुओं की मुक्ति के लिए काम करता है। यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दलितों के लिए मुफ्त स्कूल चलाता है।

इस हमले की सूचना चंद्रशेखर के राजनीतिक दल आजाद समाज पार्टी ने ट्वीट कर दी। जिसमे लिखा कि– “देवबंद में राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला हुआ है। ये बहुजन मिशन मूवमेंट को रोकने का कायराना कृत्य है। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी, सख्त कार्रवाई और चंद्रशेखर आजाद की सुरक्षा की मांग करते हैं।”

आखिर कौन हो सकते हैं हमलावर
आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद पर देवबंद में 4 राउंड फायरिंग की गई जिसमें उनकी जान बाल-बाल बच गई इस घटना को लेकर अभी जनपद सहारनपुर में माहौल गर्म है राजनीतिक गलियारों से लेकर आम जनता तक चंद्रशेखर पर हुए हमले की बातें ही सबकी जुबान पर है।
घटना के तुरंत बाद ही पुलिस चाक-चौबंद घेराबंदी कर आरोपियों की तलाश में पूरी गंभीरता के साथ जुट गई है सहारनपुर पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी तलाश कर पकड़ लिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here