जनसंख्या नियंत्रण कानून बनवाने के लिए सांसद-विधायकों से बड़ी अपील

0
28

जनसंख्या नियंत्रण फाउंडेशन ने इसी के साथ ही ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले परिवारों के खिलाफ भी कई मांगे रखी गई हैं।

~Tanu

नई दिल्ली, (शाह टाइम्स)।विश्व जनसंख्या दिवस पर मेरठ से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनवाने के लिए सांसद और विधायकों को दो महीने का अल्टीमेटम दिया गया है। अगर 2 महीने में कानून नहीं बना तो फिर सांसद और विधायकों के घर पर ताले डालने का एलान कर दिया गया है। ये एलान विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर किया गया है। जनसंख्या नियंत्रण फाउंडेशन ने इसी के साथ ही ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले परिवारों के खिलाफ भी कई मांगे रखी गई हैं।

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन लंबे समय से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनवाने की मांग को लेकर आंदोलन की राह पर है। 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है और इसको लेकर जनसंख्या नियंत्रण फाउंडेशन ने आज कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया और अपनी आवाज बुलंद की। साथ ही जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र गुर्जर ने कहा कि अब इंतजार का वक्त खत्म हो गया है और दो महीने में यदि कानून नहीं बना तो पहले विधायकों के घरों पर और फिर सांसदों के घरों पर ताला डाला देंगे और उन्हें घर से निकलने नहीं देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here