Wednesday, December 6, 2023
HomeEducationभारतीय जनता पार्टी नौजवानों के भविष्य को 'सेफगार्ड' करती है

भारतीय जनता पार्टी नौजवानों के भविष्य को ‘सेफगार्ड’ करती है

Published on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय रोजगार मेला में 70 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र का किया वितरण

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को कहा कि परिवारवाद विचारधारा की राजनीतिक पार्टियां, भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद पर चलती हैं और युवाओं, आम लोगों की तरक्की के अवसरों के ‘रेट कार्ड’ बनाती हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) नौजवानों के भविष्य को ‘सेफगार्ड’ (safeguard) करती है।
पीएम मोदी (PM Modi) ने आज यहां राष्ट्रीय रोजगार मेला (Rojgar Mela) में 70 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए कहा,“ अभी आपने एक दो दिन पहले मीडिया में आई रिपोर्ट देखी होगी, अखबारों में, टीवी में काफी कुछ देखने को मिला। एक राज्य की उसमें चर्चा है, और चर्चा क्‍या है, एक राज्य में “नौकरी के लिए नकदी” घोटाले की जांच में जो बातें बाहर निकल करके आई हैं, वो देश के नौजवानों के लिए बहुत बड़ा चिंता का विषय ले करके आई हैं।”

उन्होंने कहा, “उस राज्‍य की क्‍या पद्धति है, क्‍या बात उभर करके आई है, सरकारी नौकरी चाहिए तो हर पद के लिए, जैसे होटल में आप खाना खाने जाएं तो रेट कार्ड होता है ना, हर पद के लिए ‘रेट कार्ड’ है। रेट कार्ड बताया गया और रेट कार्ड (Rate card) भी कैसा है, छोटे-छोटे गरीबों को लूटा जा रहा है। अगर आप सफाई कर्मी की नौकरी चाहिए, तो उसके लिए आपको ये रेट रहेगा, भ्रष्‍टाचार (Corruption) में इतना देना पड़ेगा। अगर आपको ड्राइवर की नौकरी चाहिए तो ड्राइवर की नौकरी के लिए ये रेट रहेगा, अगर आपको क्‍लर्क की नौकरी चाहिए, टीचर की नौकरी चाहिए, नर्स की नौकरी चाहिए तो आपको ये रेट रहेगा।”
उन्होंने कहा,” आप सोचिए हर पद के लिए उस राज्य में ‘रेट कार्ड’ चला करता है और कट मनी का कारोबार चलता है। देश का नौजवान कहां जाएगा। ये स्वार्थी राजनीतिक दल, रोजगार के लिए ‘रेट कार्ड’ बनाते हैं।”

पीएम मोदी (PM Modi) ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का नाम लिए बिना कहा ,“ कुछ दिन पहले एक और मामला सामने आया था। रेलवे के एक मंत्री ने नौकरी देने के बदले में गरीब किसानों की जमीनें लिखवा ली थीं। नौकरी के बदले में जमीन प्रणाली वो भी केस केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) में चल रहा है, अदालत में चल रहा है।”
उन्होंने कहा,“ हमारे सामने दो चीजें साथ हैं, एक तरफ परिवारवादी वो पार्टियां, भाई-भतीजावाद करने वाली वो पार्टियां, भ्रष्‍टाचार में रोजगार के नाम पर देश के नौजवानों को लूटने वाली पार्टियां, जॉब रेट कार्ड, हर चीज में रेट कार्ड, हर चीज में कट मनी, दलाली।”

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, “उनका रास्‍ता है रेट कार्ड, जबकि हम युवाओं के उज्‍ज्‍वल भविष्‍य को सेफ गार्ड करने पर काम कर रहे हैं। रेट कार्ड आपकी काबिलियत को, आपके सामर्थ्‍य को, आपके सपनों को चूर-चूर कर देते हैं। हम आपके सेफ गार्ड में लगे हैं जो आपके सपनों के लिए जीते हैं। आपके संकल्‍पों को साकार करने के लिए काम करते हैं। आपकी हर इच्‍छा, आकांक्षा, आपके परिवार की हर इच्‍छा, आकांक्षा, उसको सेफगार्ड करने में हम लगे हैं। अब देश तय करेगा देश के नौजवानों का भविष्‍य रेटकार्ड के भरोसे चलेगा कि सेफगार्ड व्‍यवस्‍था (safeguard system) के अंदर सुरक्षित तरीके से पनपेगा।”
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा,“ ये भाई-भतीजावाद वाली पार्टियां देश के सामान्‍य लोगों से आगे बढ़ने के अवसर छीन लेती हैं। जबकि हम देश के सामान्‍य लोगों के लिए नित नए अवसर बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में कुछ राजनीतिक दलों ने लोगों को भाषा के नाम पर एक-दूसरे से भिड़ने के लिए, देश को तोड़ने के लिए भाषा को एक हथियार बनाया, लेकिन हम भाषा को, लोगों को रोजगार देने, उन्हें सशक्त करने का माध्यम बना रहे हैं। हमारी सरकार ये सुनिश्चित कर रही है कि किसी को अपना सपना पूरा करना हो तो कोई भी भाषा उसके सामने दीवार ना बने।”

उन्होंने कहा,“ केंद्र सरकार (Central government) आज जिस तरह मातृभाषा में भर्ती परीक्षा पर जोर दे रही है, प्रवेश परीक्षाएं पर जोर दे रही है, उसका भी सर्वाधिक लाभ मेरे देश के बेटे-बेटियों को मिल रहा है, हमारे नौजवानों को हो रहा है। क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा होने से युवाओं को आसानी से अपनी योग्यता साबित करने का अवसर मिला है।”
उन्होंने कहा कि आज तेजी से आगे बढ़ते हुए भारत में, सरकारी व्यवस्थाओं और सरकारी कर्मचारियों के काम करने का तरीका भी तेजी से बदल रहा है। एक समय था, जब देश के सामान्य नागरिक सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाते रहते थे। आज सरकार अपनी सेवाएं लेकर, देश के नागरिकों के घर तक पहुंच रही है। अब जनता की अपेक्षाओं को समझते हुए, क्षेत्र की आवश्यकताओं को समझते हुए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है। विभिन्न सरकारी दफ्तर और विभाग, जनता के प्रति संवेदनशील रहते हुए काम करने पर जोर, ये हमारी प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि मोबाइल एप्स (Mobile apps) के माध्यम से, डिजिटल सेवाओं (Digital services) के माध्यम से, सरकार से मिलने वाली सुविधाएं अब बहुत आसान हो गई हैं। जन शिकायत प्रणाली को भी लगातार मजबूत किया जा रहा है। इन बदलावों के बीच, आपको भी देश के नागरिकों के प्रति पूरी संवेदनशीलता से काम करना है। आपको इन सुधारों को और आगे बढ़ाना है।
उन्होंने कहा कि सरकार में प्रवेश ये जिंदगी का आखिरी मुकाम नहीं हो सकता है। आपको इससे भी आगे बढ़ना है और नई ऊंचाइयों को प्राप्‍त करना है। आपके जीवन के नए सपने, नए संकल्‍प, नया सामर्थ्‍य उभर करके आना चाहिए। और इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल (online portal) की नई सुविधा बनाई है। हाल ही में, इसके यूजर्स की संख्या 10 लाख के आंकड़े को पार कर गई है।

उन्होंने कहा, “इस ऑनलाइन पोर्टल (online portal) पर उपलब्ध कोर्सेस का आप पूरा फायदा उठाएं। आपको नौकरी में बहुत काम आएगा। आपको प्रगति करने के लिए नए रास्‍ते खुल जाएंगे। आप भी आगे बढ़ें, देश भी आगे बढ़े। 25 साल मेरे लिए आपकी प्रगति के भी हैं और हम सबके लिए देश की प्रगति के भी हैं।”

#Shah Times

Latest articles

सियासत में आज भी गर्म है बाबरी मस्जिद और राम मंदिर मुद्दा

लोकतंत्र पर एक कलंक की तरह है 6 दिसंबर ! शाहवेज खान मेरठ । तारीखों के...

Shah Times Lucknow 6 Dec 23

Shah Times Delhi 6 Dec 23

Shah Times Bareilly 6 Dec 23

Latest Update

सियासत में आज भी गर्म है बाबरी मस्जिद और राम मंदिर मुद्दा

लोकतंत्र पर एक कलंक की तरह है 6 दिसंबर ! शाहवेज खान मेरठ । तारीखों के...

Bike Taxi: दिल्ली बेंगलुरु और हैदराबाद में रैपिडो कैब्स हुआ लॉन्च

नई दिल्ली । प्रमुख कम्यूट ऐप रैपिडो (App rapido) ने अपने परिचालन का विस्तार...

करणी सेना के नेशनल प्रेसिडेंट का मर्डर

जयपुर। करणी सेना (Karni Sena) के नेशनल प्रेसिडेंट सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi)...

सलमान खान 29वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शिरकत के लिए पहुंचे

कोलकाता। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) 29वें कोलकाता अतंरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (29th Kolkata...

तीन शानदार भारतीय हिरोइन जिन्होंने फैशन गेम में महारत हासिल की

​मुंबई। भारतीय मनोरंजन उद्योग आकर्षक सुंदरियों से भरा है जो अपने खास स्टाइल से...

पाकिस्तानी बेटी बनेगी भारत की बहू, जवेरिया खान ने समीर से शादी करने के लिए वाघा बॉर्डर किया पार

नई दिल्ली । पाकिस्तान (Pakistan) के कराची (karachi) की रहने वाली जावेरिया खान (Javeria...

भारत की प्रत्येक पंचायत में प्राथमिक कृषि ऋण समितियां स्थापित की जाएंगी

नई दिल्ली। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बी एल वर्मा (B.L. Verma) ने मंगलवार को...

बढ़ती ठंड के कारण स्कूलों के समय में बदलाव

शिवपुरी । मध्य प्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri ) में जिला प्रशासन ने सर्द हवाओं के...

मास्क टीवी पर ब्रॉडकास्ट होगी वेबसीरीज नुक्कड़

मुंबई । वेबसीरीज नुक्कड़ (Webseries Nukkad) ओटीटी प्लेटफॉर्म मास्क टीवी (OTT Platform Mask TV)...