बरेली: पुलिस की शह पर हो रहा सट्टे का कारोबार! आरोपियों के विदेशों से जुड़े हैं तार, ऑडियो वायरल…

0
138

सट्टेबाज पुलिस कर्मियों को महीना देकर खुलेआम अवैध कारोबार कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले एक सट्टेबाजों की बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है।

मो० इरफान मुनीम

UP NEWS: शाह टाइम्स। पुलिस की शह पर जिले भर में सट्टे का कारोबार हो रहा है। पुलिस आरोपियों से मोटी रकम लेकर उन्हें छूट दे रही है। ये ही वजह है कि आडियो वायरल होने के बाद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। शहर में प्रति दिन करोड़ों रुपये का सट्टे का कारोबार हो रहा है। आरोपियों का मकड़जाल मंडल के सभी जिलों में फैला है। बताया जाता है कि सट्टेबाज पुलिस कर्मियों को महीना देकर खुलेआम अवैध कारोबार कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले एक सट्टेबाजों की बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें पंकज, संदीप, शांति भाई व एक अन्य व्यक्ति आपस में सट्टे की आईडी को लेकर बातचीत कर रहे हैं। एक ऑडियो छह मिनट दो सकेंड का है। जबकि दूसरा ऑडियो 9 मिनट 43 सेकेंड का है। बताया जाता है कि सट्टेबाजों ने क्षेत्र के कई परिवारों के युवाओं को बर्बाद कर दिया है।

इज्जतनगर क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों के युवा सट्टेबाजों के मकड़जाल में फंसकर बर्बाद हो रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों ने कई बार इज्जतनगर थाने में शिकायत भी की, लेकिन पुलिस ने ऑडियो वायरल होने के बाद भी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की है। बताया जाता है कि शांति नामक व्यक्ति का सट्टे का लंबा चौड़ा कारोबार है। ये ही वजह है कि सटोरियो ने कुछ ही दिन में अकूत संपत्ति अर्जित कर ली है।

अमेरिकन आईडी पर कर रहे हैं चर्चा

वायरल ऑडियो में सट्टेबाज अमेरिकन आईडी पर चर्चा कर रहे हैं। पंकज यादव अमेरिकन आईडी पर सट्टा न खिलाने की बात कह रहा है। जबकि दूसरा व्यक्ति अमेरिकन आईडी लेने की बात कर रहा है। आपस में बातचीत करते हुए शांति और पंकज अमेरिकन आईडी पर काम चलने की बात कर रहे हैं। पंकज कह रहा है कि अमेरिकन लीग मैं आईडी नहीं लूंगा। वहीं शांति, संदीप का नाम लेते हुए बात कर रहा है। पंकज सौरभ नाम व्यक्ति का नाम ले रहा है। आरोपी ऑडियो में 10 करोड़ की आईडी लेने की बात कर रहे हैं। सट्टेबाज शांति और पंकज के बीच वार्ता हो रही है। आईडी को लेकर शांति पंकज को बिहारी जी की कसम दे रहा है। वहीं पंकज बोल रहा है कि जिसे आईडी दी है उसे वह क्या जबाव दे। अलवर्ट आईडी का एजेंट बनाने की भी आरोपी चर्चा कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here