बिलारी। नगर के बीआरसी केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी अज़हरे आलम द्वारा चार न्याय पंचायतें नमेनी गद्दी, सनाई, नारायणपुर देवा, सरथल गुमथल के हेड टीचर की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्रधानाध्यापकों के कार्यों की समीक्षा की गई और निर्देशित किया गया।
गुरुवार को आयोजित बैठक में बीईओ अजहरे आलम द्वारा निपुण भारत अभियान, डीबीटी, परिवार सर्वेक्षण, प्रेरणा पोर्टल आदि विषयो पर विद्यालय वार समीक्षा की गई और ब्लॉक को दिसम्बर 23तक निपुण बनाने के लिए कार्य योजना बनाकर शिक्षण करने को निर्देशित किया गया। बैठक मे संजय विशाल नेगी ने टीचर गाइड के अनुसार सप्ताहिक शिक्षण योजना का पालन करने का आह्वान किया, समर्थ ऍप पर दिव्यांग बच्चो की दैनिक उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया।
बैठक में एआरपी मालती गौतम, प्रवीण कुमार, अशोक कुमार, अफ़ज़ल अहमद के अलावा राजीव कुमार, अमित सिंह, ऋषिकेश शुक्ला, विनम्र कौशिक, रीता सिंह, विनीता मौर्य, शबनम हाशमी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
….. वारिस पाशा