तंबाकू की बिक्री पर रोक लगाने से बचाई जा सकती है लाखों लोगों की जान

तंबाकू की बिक्री पर रोक लगाने से बचाई जा सकती है लाखों लोगों की जान
हाल ही में लांसेट स्टडी में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है जिसके अनुसार अगर कोई स्मोकर अपनी स्मोकिंग की लत को कंट्रोल कर लेता है तो उसकी उम्र में 1 साल का इजाफा हो सकता है। खासतौर पर पुरुषों की हेल्थ से जुड़ा यह बड़ा फैक्ट है।

मुजफ्फरनगर (Shah Times): लगातार बिगड़ती लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से आजकल के युवा ढेर सारी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में डिजिटल लाइफ जीते जीते हर कोई फैशन ट्रेंड को फॉलो करने की दौड़ में खुद की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहा है। तो वहीं कुछ युवा स्टेटस सिंबल मेंटेन करने के लिए स्मोकिंग और तंबाकू का सेवन करने से भी नहीं चूक रहे हैं।

हाल ही में लांसेट स्टडी में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है जिसके अनुसार अगर कोई स्मोकर अपनी स्मोकिंग की लत को कंट्रोल कर लेता है तो उसकी उम्र में 1 साल का इजाफा हो सकता है। खासतौर पर पुरुषों की हेल्थ से जुड़ा यह बड़ा फैक्ट है।

दरअसल हाल ही में द लांसेट स्टडी पब्लिक हेल्थ जनरल में पब्लिश स्टडी में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है। इस स्टडी के मुताबिक साल 2025 तक ग्लोबल स्मोकिंग रेट को घटकर 5% करने से पुरुषों की औसत आयु एक साल और महिलाओं की औसत आयु 0.2 वर्ष बढ़ सकती है। रिसर्चस का अनुमान है कि मौजूदा रुझान जारी रहे तो पुरुषों में धूम्रपान घटकर 21% और महिलाओं में घटकर चार प्रतिशत रह जाएगी। कुल मिलाकर इस स्टडी के अनुसार व्यक्ति अगर अपने धूम्रपान की लत को कम करें तो उम्र में इजाफा हो सकता है।

इसी के चलते वाशिंगटन विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन के स्टीन एमिल वोल्सेट ने भी इस तथ्य को लेकर अपनी स्टडी की इसमें धूम्रपान को कम करने में गति बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया गया है। इसमें कहा कि, धूम्रपान खत्म करने से लाखों समय से पहले मौतों को रोका जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here