बागेश्वर विधानसभा का उपचुनाव 5 सितंबर को, कार्यक्रम जारी

Bageshwar assembly by-election

10 अगस्त को अधिसूचना होगी, 8 सितम्बर को मतगणना होगी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. वी.षणमुगम ने जारी किया कार्यक्रम

रिपोर्ट- मौ. फहीम ‘तन्हा’

देहरादून।

बागेश्वर विधानसभा का उपचुनाव (Bageshwar assembly by-election) 5 सितंबर को होगा। निर्वाचन आयोग ने बागेश्वर विधानसभा के उपचुनाव(Bageshwar assembly by-election) के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी.षणमुगम ने मीडिया को उपचुनाव के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया है कि बागेश्वर उपचुनाव (Bageshwar assembly by-election) की 5 सितंबर को वोटिंग और 8 सितम्बर को मतगणना होगी। बागेश्वर विधानसभा (Bageshwar assembly by-election) से विधायक चंदन रामदास के 26 अप्रैल को आकस्मिक देहांत के बाद सीट खाली हुई थी, चंदन राम दास उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार(Dhami Goverment) में कैबिनेट मंत्री थे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. वी.षणमुगम(Chief Electoral Officer Dr. V. Shanmugam) ने उपचुनाव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि उपचुनाव के लिए 10 अगस्त को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। नामांकन कराने की अंतिम तिथि 17 अगस्त है, और 18 अगस्त को स्क्रूटनी के होगी, 21 अगस्त तक नाम वापसी की जा सकेगी। उपचुनाव के कार्यक्रम के अनुसार 5 सितंबर को वोटिंग होगी और 8 सितंबर को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। कार्यक्रम के अनुसार 10 सितंबर  से पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

Shah Times Dehradun 8  August 23 E-PAPER 

6 राज्यों के 7 सीटों पर उपचुनाव होगा

आपको बता दें कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने देश में 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का कार्यक्रम जारी किया है। जिसके अनुसार झारखंड में 1, केरला में 1, त्रिपुरा में 2, पश्चिम बंगाल में 1, उत्तर प्रदेश में 1 तथा उत्तराखंड में 1 सीट पर उपचुनाव होने हैं। इन सभी सीटों पर उपचुनाव का तिथिवार कार्यक्रम एक समान ही रहेगा।

शाह टाइम्स की ताज़ा खबरों और ई – पेपर के लिए लॉगिन करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here