सिडनी टेस्ट से बुरी खबर, जसप्रीत बुमराह जख्मी

सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जख्मी होने की वजह से मैदान छोड़ना पड़ा।

Sydney,(Shah Times) । सिडनी टेस्ट से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है। टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जख्मी हो गए हैं। मैच के दूसरे दिन लंच के बाद गेंदबाजी करते वक्त वे जख्मी हो गए। जिसके वजह से उन्हें क्रिकेट ग्राउंड से बाहर जाना पड़ा। 

जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में विराट कोहली ने कप्तानी संभाली। बुमराह को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है। उनके हेल्थ अपडेट का इंतजार किया जा रहा है। अगर तेज गेंदबाज फिट होकर टीम में वापसी नहीं करते हैं तो भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के दरमियान 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में खेला जा रहा है। इस मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं। मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के लिए अफसोसनाक खबर सामने आई। लंच के बाद बुमराह जख्मी हो गए और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। जानकारी के मुताबिक टीम मैनेजमेंट ने एहतियात के तौर पर उन्हें स्कैन के लिए भेजा है।

इस मैच में टीम को बड़ा झटका तब लगा है जब भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ज़ख्मी हो गए। लंच के बाद जैसे ही भारतीय टीम मैदान पर उतरी, बुमराह चोटिल हो गए। 

कार्यवाहक कप्तान ने लंच के बाद सिर्फ एक ओवर फेंका, जिसमें उनकी स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटा थी और फिर वह मैदान से बाहर चले गए। आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने इस टेस्ट के पहले मैच में भारतीय टीम का नेतृत्व किया था। पहला मैच पर्थ में खेला गया था। उनकी अगुआई में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था।

बुमराह जबरदस्त फॉर्म में हैं। भारत और पाकिस्तान के दरमियान मैचों की तादाद कम होने से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अहमियत काफी बढ़ गई है।

दोनों देश इस सीरीज को जीतने की पूरी कोशिश करेंगे। कार्यवाहक कप्तान बुमराह इस सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक 32 विकेट चटकाए हैं। उनकी सनसनीखेज गेंदें विपक्षी टीम के लिए पहेली बनी हुई हैं।

Bad news from Sydney Test, Jasprit Bumrah injured

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here