वनडे क्रिकेट में बाबर बने सबसे तेज 5 हजारी बल्लेबाज

नई दिल्ली,(नासिर राना)। वनडे क्रिकेट में एक के बाद एक नए कीर्तिमान बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक ठोककर सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं पहले यह कीर्तिमान दक्षिण अफ्रीका के स्टाइलिश बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम था अगर बात विराट कोहली की करे तो बाबर ने कोहली के मुकाबले 17 पारियां कम खेलकर 5 हजार रन बनाने का माइलस्टोन छुआ है सबसे पहले यह रिकॉर्ड अमला ने वनडे फॉर्मेट में अपने 5,000 रन 101 पारियों में पूरे किए थे।

IPL 2023: कौन दिग्गज होगा LSG के कप्तान KL RAHUL का रिप्लेसमेंट


बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू जमीन पर खेली जा रही वनडे सीरीज के चौथे मैच में यह कीर्तिमान अपने नाम किया. बाबर ने वनडे में सिर्फ 97 पारियों में यह मुकाम हासिल करते हुए सभी दिग्गजों को अब पीछे छोड़ दिया है. बाबर अब लिस्ट में जहां पहले स्थान पर हैं वहीं हाशिम अमला दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स ने वनडे में 114 पारियों में अपने 5,000 रन पूरे किए थे. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी इस लिस्ट में 114 पारियों के साथ चौथे स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अब 115 पारियों के साथ इस लिस्ट में 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं। अगर देखा जाए तो बाबर अभी काफी युवा है और उनमें 10 सालों से भी अधिक का क्रिकेट बचा हुआ है ज्यादातर क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि बाबर की फिटनेस और फॉर्म ठीक रहती है तो वह आने वाले समय में भी कुछ और विश्व कीर्तिमान बना सकते हैं।
Babar became the fastest 5 thousand batsman in ODI cricket

International, Sports ,Cricket ,Pakistani batsman, Babar Azam, , ODI cricket,5000Runs, Pakistan, New Zealand ,Shah Times ,शाह टाइम्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *