इंस्पेक्टर से पूछा- हू आर यू, सीओ सिटी कुर्सी से नहीं उठे, तो नाराज हुए, बोले- आपके कारनामे मोबाइल में हैं
शाह टाइम्स ब्यूरो
रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर में शनिवार को सपा के पूर्व सांसद आजम खान के काफ़िले को पुलिस ने रोक लिया। यह देखकर आजम खान गाड़ी से उतर आए। उतरते ही पुलिसकर्मियों की तरपफ देखा। इस दौरान सीओ सिटी अनुज चौधरी कुर्सी पर ही बैठे रहे। यह बात आजम को बहुत नागवार गुजरी। आजम खान ने सीओ सिटी की तरपफ इशारा करते हुए बगल में खड़े इंस्पेक्टर से पूछा- हू आर यू, इंस्पेक्टर हरेंद्र ने अपना परिचय दिया। तब तक सीओ सिटी को आजम की नाराजगी का अहसास हो गया और वे खड़े हो गए। इसके बाद आजम ने उनसे कहा कि हम बड़ों के एहसान हमेशा याद रखते हैं।
इस पूरे घटनाक्रम का 2 मिनट 14 सेकेंड का वीडियो भी सामने आया है। आजम खान अपने काफ़िले के साथ पहुंचते हैं। जब पुलिस उनकी गाड़ी रोकती है, तो वे गाड़ी से उतरते हैं। पुलिसकर्मियों के पास जाते हैं। इस दौरान उनके सामने सीओ सिटी अनुज चौधरी कुर्सी पर बैठे रहते हैं। यह बात आजम को नागवार लगती है। आजम सीओ सिटी की तरपफ इशारा करते हुए उनके बगल में खड़े थाना सदर प्रभारी हरेंद्र से पूछते हैं- हू आर यू। यह सुनकर हरेंद्र ने अपना परिचय दिया और मुस्कुरा दिए। इतने में ही सीओ सिटी खड़े हो जाते हैं। तब आजम उनसे कहते हैं, आप बहुत सुंदर हैं। हम बड़ों के एहसान याद रखते हैं। यह सुनकर सीओ सिटी कहते हैं, स्पोर्ट्स में कैसा एहसान। दरअसल, अनुज चौधरी स्पोर्ट्स कोटे से हैं। यह सुनकर आजम खान कहते हैं कि मैं कह रहा हूं कि हम लोग अपने बड़ों का एहसान याद रखते हैं। आपको तो मैंने सुंदर कहा ह, लेकिन आपके कारनामे मेरे मोबाइल में हैं। इतना कहने के बाद आजम खान पैदल ही अपने कार्यालय की तरपफ चले जाते हैं। पुलिस ने आजम के कापिफले को भी आगे जाने दिया। आजम के साथ उनके बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम भी थे।
दरअसल कोर्ट से आजम खान हेट स्पीच मामले में बरी हो चुके हैं। इसके बाद सपा आजम की विधनसभा सदस्यता बहाल करने की मांग कर रही है। इसी मांग को लेकर शनिवार को सपा का 27 सदस्यीय डेलिगेशन रामपुर के डीएम से मिलने गया था। डेलिगेशन के सदस्यों में आजम का नाम नहीं था। साथ ही, डीएम आवास से चंद दूरी पर सपा का कार्यालय भी है। आजम वहीं जा रहे थे, लेकिन पुलिस को लगा कि वे डेलिगेशन के साथ क्ड से मिलने जा रहे हैं। इसी गफलत में पुलिस ने उनका काफिला रोक लिया था। आजम के काफले को रोकने पर उनके बेटे अब्दुल्ला ने भी नाराजगी जाहिर की। कहा- क्या अब सड़क पर चलना भी मुश्किल है।
Politics, Rampur,Azam Khan, Abdullah Azam Khan Shah Times,शाह टाइम्स