एक्सिस बैंक के एटीएम को काटकर लूटने की कोशिश

Axis Bank ATM Meerut Shah Times

पुलिस की घेराबंदी देख कार छोड़कर जंगल के रास्ते फरार हुए बदमाश

मेरठ बुधवार की अल सुबह मेरठ के कस्बा दौराला सरधना मार्ग पर कार सवार बदमाश घटना को अंजाम देने की थे फिराक में। पुलिस की घेराबंदी देख कार छोड़कर जंगल के रास्ते फरार हुए बदमाश। दौराला। कस्बा स्थित सरधना मार्ग पर एक्सिस बैंक के एटीएम को बुधवार की अल सुबह कार सवार चार बदमाशों ने गैस कटर से काटते हुए लूटने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस की घेराबंदी होते देख बदमाश कार को दौराला लावड़ मार्ग पर स्थित शिव मंदिर के पास छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कार को कब्जे में लिया है।

दौराला कस्बा स्थित सरधना मार्ग पर मटौर गांव निवासी विकास चौहान भगवती फर्नीचर हाउस के नाम से दुकान करते हैं। कई वर्षों से उन्होंने दुकान का एक हिस्सा एक्सिस बैंक के एटीएम के लिए किराए पर दे रखा है। बताया गया है कि बुधवार की अल सुबह करीब तीन बजे काले रंग की एक वैगनार कार में सवार चार बदमाश एटीएम पर पहुंचे। जिसमें तीन बदमाश एटीएम के अंदर घुस गए और उनका एक साथी थोड़ी दूरी पर कार लेकर खड़ा हो गया और और आने-जाने वाले लोगों की निगरानी करने लगा। जबकि उसके तीन साथी गैस कटर से एटीएम को काटने का प्रयास में जुट गए। इसी दौरान दौराला पुलिस की गाड़ी हूटर बजाते हुए वहां से गुजरी तो बदमाशों मैं भगदड़ मच गई ।कार में सवार बदमाश तुरंत कार लेकर एटीएम के पास पहुंचा और साथियों को कार में बैठाकर लावड़ कस्बे की ओर फरार होने का प्रयास करने लगा। इस पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। जिस पर बदमाश घेराबंदी होते देख। कार को छोड़कर दौराला लावड़ मार्ग पर स्थित पनवाड़ी मार्ग पर स्थित शिव मंदिर के पास कार को छोड़कर खेतों के रास्ते फरार हो गए।

पुलिस ने घंटों बदमाशों की तलाश में जंगल में कांबिंग की लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस को कार से तलाशी के दौरान एक गैस कटर भी बरामद हुआ। पुलिस ने कार को कब्जे में लिया है। पुलिस बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इंस्पेक्टर दौराला संजय शर्मा ने बताया की कार को कब्जे में लिया गया है। एटीएम पर सुरक्षा गार्ड की कोई व्यवस्था नहीं है। इसलिए एटीएम के शटर पर ताला जड़ दिया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here