38.36 लाख बच्चो व किशोरों को खिलायी जाएगी कृमिनाशक दवाई

राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस

22 अगस्त को प्रदेशभर में चलेगा अभियान,

दवा खाने से वंचित रह गये बच्चों को मॉप-अप दिवस 29 अगस्त को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल

रिपोर्ट-एस.आलम अंसारी 

देहरादून।आगामी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (National Deworming Day)कार्यक्रम के सफल आयोजन  के लिए  उत्तराखंड(Uttarakhand) राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में  अमनदीप कौर, अपर सचिव स्वास्थ्य एवं अपर मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन(National Health Mission) उत्तराखंड की अध्यक्षता में एन.एच.एम. सभागार देहरादून में आयोजित की गई।

इस बैठक में अगस्त को  आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस(National Deworming Day) कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति तय की गई। जिसमें कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में 1 से 19 साल तक के 38.36 लाख बच्चों और किशोरों को 22 अगस्त  एवं किसी कारणवश कृमिनाशक दवा खाने से वंचित रह गये बच्चों को मॉप-अप दिवस 29 अगस्त  को (Albendazole)दवा प्रशिक्षित शिक्षकों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा स्कूलों एवं आंगनवाड़ी (Anganwadi) केन्द्रों मे खिलायी जायेगी।

अपर सचिव स्वास्थ्य एवं अपर मिशन निदेशक एनएचएम अमनदीप कौर ने बताया कि कृमि से होने वाले दुष्प्रभाव की रोकथाम के लिए भारत एवं उत्तराखंड सरकार द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (National Deworming Day)कार्यक्रम का आयोजन वर्ष में दो बार कृमि संक्रमण और उस से सम्बंधित रोगों की रोकथाम के लिए किया जाता है। इस कार्यक्रम में 1-19 वर्ष के सभी बच्चों और किशोरों को स्कूल, तकनीकी संस्थानों और आंगनवाड़ी एवं शहरी स्वास्थ्य पोस्ट के माध्यम से अगम्य व मलिन बस्तियों /क्षेत्रों अभियान चलाकर डिवर्मिंग दवा एल्बेंडाजॉल खिला कर कृमि मुक्त किया जाता है।

अपर सचिव स्वास्थ्य ने राज्य के सभी अधिकारीयों को निर्देशित कर कहा कि राज्य के सभी बच्चों को कृमि मुक्त किया जाना सुनिश्चति करें। हमारा लक्ष्य है कि हम राज्य के शत प्रतिशत बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाकर उनको कृमि मुक्त करें तथा स्वस्थ्य उत्तराखण्ड़ के निर्माण में एक और कदम आगे बढ़ें।

Shah Times Dehradun 8 August 23 E-PAPER 

बैठक में अपर सचिव ने बताया कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम में अब तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) के 14 राउंड किये जा चुके हैं। पूर्व में अप्रैल माह में एनडीडी कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त जनपदों में 34.84 लाख किशोर/किशोरियों को कृमि मुक्त किया गया।

बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई), नवोदय विद्यालय समिति, राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन, पेयजल विभाग उत्तराखंड, उत्तराखंड मदरसा बोर्ड, स्वच्छ भारत मिशन (एस.बी.एम.), आउटरीच ब्यूरो, श्रम विभाग, पंचायती राज विभाग सहित एविडेंस एक्शन के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

शाह टाइम्स की ताज़ा खबरों और ई – पेपर के लिए लॉगिन करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here