नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सीनियर सेकेंड्री ( CBSE ) ने 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस बार 87.33 पास फीसदी रहा है। रिजल्ट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइटों पर आप देख सकते हैं।
12वीं की एग्जाम के लिए रजिस्टर्ड 21 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का सीबीएसई रिजल्ट 2023 का इंतजार खत्म हो गया है। सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2023 का ऐलान आज, 12 मई को सुबह 11 बजे कर दी गया है। इसके बाद बोर्ड द्वारा स्टूडेंट्स के सीबीएसई रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, cbse.gov.in के साथ-साथ रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर एक्टिव कर दिया गया है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीनियर सेकेंड्री ( CBSE ) ने 10वीं रिजल्ट 2023 को दोपहर 2 बजे ऐलान करने की जानकारी ऑफिशियली तौर पर साझा की है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीनियर सेकेंड्री ( CBSE ) की ओर से ऑफिशियली तौर पर टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की जाती है और न ही कोई मेरिट लिस्ट जारी होती है। सीबीएसई ने इस संबंध में वजह बताते हुए अपनी रिजल्ट अधिसूचना में कहा कि छात्रों के बीच अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए बोर्ड के पहले के फैसले के मुताबिक, कोई मेरिट सूची का ऐलान नहीं किया जाएगा।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीनियर सेकेंड्री ( CBSE ) ने आगे कहा कि इस संबंध में यह भी सूचित किया जाता है कि बोर्ड अपने छात्रों को प्रथम, द्वितीय या तृतीय श्रेणी प्रदान नहीं कर करता है।
10वीं के नतीजे भी घोषित, 93.12 प्रतिशत बच्चे हुए पास
ऐसा दूसरी बार हुआ जब 10वीं
और 12वीं के परिणाम एक साथ जारी हुए
बीते साल की तुलना में -1.28 प्रतिशत कम
134774 छात्रों की कंपार्टमेंट
नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 12वीं के बाद कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिए। इस बार कक्षा 10 में कुल 93.12 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। हालांकि यह बीते साल की तुलना में -1.28 प्रतिशत कम है। साल 2022 में 94.40 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे।
10वीं में भी लड़कियों ने मारी बाजी
इस बार भी लड़कियों ने लड़कों से 1.98 प्रतिशत से बाजी मारी। 2023 में कुल 94.25 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं जबकि 92.27 प्रतिशत लड़के पास हुए। वहीं 90.00 प्रतिशत ट्रांसजेंडर भी पास हुए।
संस्थागत प्रदर्शन के हिसाब से देखा जाए तो जवाहर नवोदय विद्यालयों ने सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए 99.14 प्रतिशत रिजल्ट दिया। वहीं केवी ने 98.00 प्रतिशत, स्वतंत्र विद्यालयों का परिणाम 95.27 प्रतिशत रहा तो सीटीएसए 93.86 प्रतिशत, सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों का रिजल्ट 81.57 फीसदी तो सरकारी स्कूलों का 80.38 प्रतिशत रहा।
इस साल किसी बच्चे का भी शत प्रतिशत रिजल्ट नहीं आया है। इस बार 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चों की संख्या 195799 और 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चों की संख्या 44297 है। वहीं इस साल कुल 1,34,774 छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी पड़ेगी।
Education,New Delhi, Senior Secondary ,CBSE, , class 12th , Central Board of Secondary Education, official websites of CBSE, shah times,शाह टाइम्स
#CBSEResult2023Class12Out
#LIVECBSEResult2023Updates