शेख हसीना के खिलाफ बांग्लादेश के छात्र पिछले महीने से ही आंदोलन कर रहे थे जिसके चलते ये आंदोलन काफ़ी हिंसक हो गया था, जिसमें अब तक क़रीब 300 लोगों की मौत हो चुकी है।
~Tanu
(शाह टाइम्स)। बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमान ने सोमवार यानी की 5 अगस्त 2024 को देश को संबोधित किया जिसमें उन्होंने कहा कि देश में 48 घंटे के भीतर-भीतर ही एक अंतरिम सरकार की स्थापना की जाएगी। आपको बता दें कि बांग्लादेश में शेख़ हसीना ने प्रधानमंत्री का पद छोड़ दिया है और अब वे भारत के अगरतला शहर की तरफ रवाना हो गई हैं।
आपको बता दें कि शेख हसीना के खिलाफ बांग्लादेश के छात्र पिछले महीने से ही आंदोलन कर रहे थे जिसके चलते ये आंदोलन काफ़ी हिंसक हो गया था, जिसमें अब तक क़रीब 300 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं हसीना साल 2009 से बांग्लादेश की प्रधानमंत्री थीं।
दरअसल सेना प्रमुख वकर-उज-जमान ने कहा कि प्रधानमंत्री हसीना ने इस्तीफा दे दिया है, और अब अंतरिम सरकार ही देश को चलाएगी। कहा कि हम देश में शांति वापस लाएंगे और हम नागरिकों से हिंसा रोकने का अनुरोध करते हैं। आगे कहा कि हम पिछले कुछ हफ्तों में हुई सभी हत्याओं की जांच भी करेंगे।