ISIS के निशाने पर अमेरिका, न्यू ऑरलियन्स हमले पर क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कैंप डेविड से लौटने के तुरंत राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ न्यू ऑरलियन्स हादसे पर बैठक की।

Washigton,(Shah Times)। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा है कि न्यू ऑरलियन्स के हमलावर शम्सुद-दीन जब्बार ने अकेले ही हमला किया, हालांकि ऐसे इशारे हैं कि उसे ISIS का मजबूत हिमायत हासिल थी। दरअसल, जब्बार ने बुधवार सुबह बॉर्बन स्ट्रीट पर भीड़ में अपना पिकअप ट्रक घुसा दिया, जिसमें 14 लोग मौत हो गई और 35 जख्मी हो गए।

न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक, FBI इस हादसे की तफ्तीश कर रही है और इसे दहशतगर्द साजिश के तौर पर देखा जा रहा हैं है. वहीं हादसे के बाद 42 साल के जब्बार की भी लोकल पुलिस के साथ हुई गोलीबारी में मौत हो गई. शमसूद-दीन जब्बार ह्यूस्टन का रहने वाला था और वह गाड़ी से न्यू ऑरलियन्स गया था. अब इस मामले की जांच टेरोरिस्ट एंगल से भी की जा रही है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने व्हाइट हाउस में गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि FBI ने मुझे बताया कि अभी तक हमें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि हमले में जब्बार के अलावा किसी और का हाथ है. वहीं जांच के दौरान दो आईईडी बरामद किए गए हैं, जिसे शमसूद-दीन ने कूलर में रखा था.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि हमलावर ने हमले से कुछ घंटे पहले कई वीडियो पोस्ट किया था और बताने की कोशिश कर रहा था कि उसे ISIS का समर्थन हासिल है. FBI और खुफिया विभाग सक्रिय रूप से तहकीकात कर रहे हैं और किसी भी विदेशी या घरेलू संपर्क की जांच कर रहे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने  दोपहर कैंप डेविड से लौटने के तुरंत बाद अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ बैठक की, उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वे यह भी जांच कर रहे हैं कि न्यू ऑरलियन्स हमले और लास वेगास में हुए विस्फोट के बीच कोई संबंध है या नहीं.

एक न्यूज चैनल के मुताबिक, जब्बार ने 2007 से 2015 तक आर्मी में काम किया था, इस दौरान उसे फरवरी 2009 से जनवरी 2010 तक अफगानिस्तान में तैनात किया गया था.  वह 2015 से 2020 तक आर्मी रिजर्व में आईटी एक्सपर्ट के तौर में काम कर रहा था।

America is the target of ISIS, what did the US President say on the New Orleans attack

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here