अमेरिका-ब्रिटेन एलायंस फोर्स का यमन के हवाई अड्डे पर हवाई हमला

अल-मसीरा टीवी ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। गठबंधन बल ने कथित हवाई हमलों पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है,

सना (Shah Times)। अमेरिका-ब्रिटेन गठबंधन बल के लड़ाकू विमानों ने गुरुवार देर रात पश्चिमी यमन के होदेइदाह हवाई अड्डे पर दो हवाई हमले किये।हूती संचालित अल-मसीरा टीवी ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।गठबंधन बल ने कथित हवाई हमलों पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन कहा कि उसने बुधवार को हूती समूह के नियंत्रण वाले क्षेत्र में चार हूती ड्रोन को नष्ट कर दिया था।

स्थानीय निवासियों ने कहा कि उन्होंने हवाई अड्डे पर तेज विस्फोटों की आवाज सुनी है।होदेइदाह का हवाई अड्डा 2014 के अंत से बंद है, जब हूती समूह ने होदेइदाह सहित कई उत्तरी शहरों पर कब्जा कर लिया था। गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए, हूती समूह ने पिछले साल नवंबर में लाल सागर से गुजरने वाले इजरायल से संबंद्ध जहाजों को निशाना बनाते हुए जहाज-रोधी बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोनों को लॉन्च करना शुरू कर दिया।

जवाबी कार्रवाई में जल क्षेत्र में तैनात अमेरिकी-ब्रिटिश नौसैनिक गठबंधन बल ने जनवरी से यमन में हूती के ठिकानों पर हवाई हमले और मिसाइल हमले करते रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here