स्मृति ईरानी के साथ साथ कई दिग्गज नेता भी शपथ समारोह में नहीं होंगे शामिल, आखिर क्या है वज़ह

Oplus_131072

~Neelam Saini

नई दिल्ली,(Shah Times )। आज नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। मोदी के साथ कुछ सांसद भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। इस शपथ के साथ ही वह लगातार तीसरी बार इस पद पर आसीन होने वाले दूसरे प्रधानमंत्री बन जाएंगे।

इसी के साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की मोदी तीसरी सरकार में क्या स्मृति ईरानी को एक बार फिर से केंद्रीय मंत्री का पद मिलेगा ये सवाल हर किसी के मन में आ रहा है। दरअसल इस बार लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को हार का सामना करना पड़ा है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को हराकर अमेठी सीट जीतने वाली ईरानी को इस बार कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने एक लाख 67 हजार 196 मतों से हरा दिया। ऐसे में उनका मंत्री बनना इतना आसान नहीं होनेवाला है। आपको बता दें कि स्मृति ईरानी साल 2003 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं थी। साल 2004 में उन्हें महाराष्ट्र युवा विंग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। स्मृति ने 14वीं लोकसभा का चुनाव दिल्ली के चांदनी चौक निर्वाचन क्षेत्र से लड़ा था। ये चुनाव उन्होंने कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के खिलाफ लड़ा था। हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईरानी के साथ-साथ ओर भी कई ऐसे सांसद हैं जिन दिग्गज सांसदों के पास शपथ समारोह के लिए फोन नहीं गया है, उन्हें लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। बीजेपी के 20 दिग्गजों के नाम सामने आए है, जो इस बार कैबिनेट में शामिल नहीं हो सकते है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के दुसरे कार्यकाल में इन दिगजों को बड़ी जिम्मेजारी दी गई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में 20 दिग्गज नेताओं को इस बार कैबिनेट में शामिल नहीं किया जा रहा है। जिन मंत्रियों के पास फोन नहीं गया है उसमें कई ऐसे नाम भी हो जो इस बार चुनाव हार गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here