राजस्व अर्जन को इनोवेटिव प्रयास करें सभी विभागः मुख्यमंत्री

Chief Minister Pushkar Singh Dhami

राजस्व से संबंधित सभी विभागों को सीएम धामी ने दिए निर्देश

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी शामिल हुए समीक्षा बैठक में

जिलों से वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े कई डीएम व अन्य अधिकारी

रिपोर्ट- मौ. फहीम ‘तन्हा’

देहरादून।

राजस्व वृद्धि (Revenue growth )के लिए सभी विभाग सजगता और पूरी सक्रियता से कार्य करें। इस वर्ष निर्धारित राजस्व प्राप्ति के लिए सभी विभाग समन्वय से कार्य करें। राजस्व अर्जन के लिए सभी विभाग इनोवेटिव प्रयास करें, इसके लिए ऑनलाइन सिस्टम (Online System) को और मजबूत किये जाने की दिशा में विशेष ध्यान दिया जाए। बैठकों में जो निर्णय लिए जा रहे हैं, अगली बैठक होने से पूर्व उन निर्णयों की एक्शन टेकन रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। यह निर्देश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने सचिवालय में राजस्व प्राप्ति के सम्बंध में बैठक लेते हुए अधिकारियों को दिये हैं।

बैठक में कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल (Cabinet Minister Prem Chand Agarwal ),  मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधू (Chief Secretary Dr. S.S. Sandhu), अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी (Additional Chief Secretary Radha Raturi), प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु (Principal Secretary R.K. Sudhanshu), सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम (Secretary R. Meenakshi Sundaram), दिलीप जावलकर(Dilip Jawalkar), अरविंद सिंह ह्यांकी(Arvind Singh Hyank), डॉ. पंकज कुमार पांडेय(Dr. Pankaj Kumar Pandey), नई दिल्ली (New Delhi )में उत्तराखंड (Uttarakhand) के स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा एवं वर्चुअल माध्यम से सभी जिलाधिकारी उपस्थित थे।

चार जनपदों में राजस्व वसूली होगी तेज

मुख्यमंत्री(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राजस्व वसूली की नियमित मॉनिटरिंग की जाए, इसके लिए पोर्टल विकसित किया जाए। इससे विभिन्न विभागों द्वारा दिये गये राजस्व वसूली के डाटा एवं राजस्व परिषद में राजस्व वसूली के डाटा में जो अंतर दिख रहा है, उस समस्या का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि देहरादून(Dehradun), हरिद्वार(Haridwar), उधमसिंहनगर (Udham Singh Nagar)एवं नैनीताल (Nainital) जनपद में राजस्व वसूली में और तेजी लाए जाने की आवश्यकता है। 

बिजली विभाग में विशेष प्रयासों की जरुरत

मुख्यमंत्री धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में यूपीसीएल एवं यूजेवीएनल को राजस्व बढ़ाने की दिशा में विशेष प्रयासों की जरूरत है। बिजली चोरी संभावित क्षेत्रों में लगातार सतर्कता रखने एवं उच्च औद्योगिक मांग वाले क्षेत्रों में बिलिंग दक्षता बढ़ाने पर ध्यान रखें। वन सम्पदाओं से राजस्व वृद्धि के प्रयास किये जाएं। कहा कि जड़ी-बूटियों के संरक्षण एवं सतत विकास के लिए दीर्घकालिक योजना को ध्यान में रखकर कार्य किये जाएं।

टैक्स चोरी करने वालों पर हो सख्त कार्यवाईःधामी

मुख्यमंत्री(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि परिवहन, खनन, जीएसटी आदि क्षेत्रों में गहन निगरानी रखने के लिए ऑनलाइन सिस्टम को और बेहतर बनाया जाए। जीएसटी राजस्व बढ़ाने के लिए टैक्स चोरी करने वालों पर सख्त कारवाई की जाए। मुख्यमंत्री (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण नदियों का जल स्तर खतरे के निशान के आस-पास देखते हुए बाढ़ की स्थिति से बचाव के लिए सिंचाई विभाग द्वारा ठोस कार्ययोजना बनाए।

Shah Times Dehradun 10 August 23 E-PAPER 

पर्वतीय क्षेत्रों में निवेश के क्षेत्र तलाशें डीएमःसीएम

मुख्यमंत्री ने पुष्कर धामी ने राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में गंभीर प्रयासों की जरुरत पर बल दिया है। कहा कि राज्य में होने वाले इन्वेस्टर समिट में निवेशकों को पर्वतीय क्षेत्रों में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। धामी ने सभी डीएम से कहा कि अपने जनपदों में देखें कि किस-किस क्षेत्र में निवेश की अधिक संभावनाएं हैं। प्रदेश का समग्र विकास हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।  

शाह टाइम्स की ताज़ा खबरों और ई – पेपर के लिए लॉगिन करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here