
अलीफा खान ने दिल्ली में रहकर हायर एजुकेशन में बीकाम पास की है। इसके बाद से वह यूपीएससी की तैयारी कर रही थी।
मुज़फ्फरनगर,(Shah Times)। पूर्व विधायक नवाजिश आलम की भतीजी एवं गढ़ी पुख्ता निवासी अलीफा खान यूपीएससी में 418वीं रैंक प्राप्त की है।
यूपीएससी में सफलता मिलने पर अलीफा खान को बधाई देने का तांता लग गया। पूर्व विधायक नवाजिश आलम ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अलीफा को बधाई दी है।
मंगलवार को यूपीएससी 2023 की परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया।
मुजफ्फरनगर निवासी मुनीर आलम की पुत्री अलीफा खान ने भी इस परीक्षा में सफलता ग्रहण की है। अलीफा खान को यूपीएससी में 418वीं रैंक मिलने पर परिवार में खुशी का माहौल है।
चयनित हुई अलीफा खान के चाचा बुढ़ाना से पूर्व विधायक नवाजिश आलम ने बताया कि अलीफा खान मूल रूप से मुफ्फरनगर की रहने वाली है, लेकिन माता-पिता के साथ कुछ समय से दिल्ली में रहती है। अलीफा खान ने दिल्ली में रहकर हायर एजुकेशन में बीकाम पास की है। इसके बाद से वह यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। कुछ समय कोचिंग की, लेकिन अधिकतर समय घर पर ही रहकर तैयारियां की गई। पूर्व विधायक नवाजिश आलम ने भतीजी अलीफा खान को बधाई देते हुए एक पोस्ट सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की।