आलिया भट्ट स्टारर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का टीजर रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री आलिया भट्ट स्टारर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है।

बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर (Karan Johar) इन दिनों फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ बना रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मुख्य भूमिका है। करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया (Social Media) हैंडल से ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का टीजर शेयर (Teaser Share) किया है।

टीजर में रणवीर सिंह और आलिया की जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। रॉकी और रानी के टीजर में फैमिली, ड्रामा, मसाला और रोमांस सब कुछ देखने को मिल रहा है।इस फिल्म के साथ करण बतौर फिल्ममेकर अपने बॉलीवुड में 25 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं।

दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर के लिंक को क्लिक करे

टीजर शेयर करते हुये करण जौहर ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर लिखा, ‘मेरे दिल के टुकड़े की पहली झलक आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूं। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी। मैं बहुत एक्साइटेड हूं कि आखिरकार यह आपके सामने है। देखें और प्यार दें। टीजर रिलीज। 28 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में।’

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here