इस फिल्म की रिलीज को लेकर फैन्स की भी बेसब्री देखने लायक
मुंबई। पूजा एंटरटेनमेंट (Pooja Entertainment) की बहुप्रतीक्षित फिल्म “द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू” (The Great Indian Rescue) अपनी घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में रही है। इस फिल्म की रिलीज को लेकर फैन्स की भी बेसब्री देखने लायक है। लेकिन अब उन सभी फैन्स के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है। मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट फानइल कर दी है।
इस फिल्म की ऑफिशियल रिलीज डेट (Official Release Date) 5 अक्टूबर 2023 तय की गई है। यह फिल्म लेट जसवंत सिंह गिल (Jaswant Singh Gill) के जीवन की सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जिन्होंने भारत के पहले कोयला खदान बचाव मिशन का नेतृत्व किया था। फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) मुख्य भुमिकाओं में नजर आएंगे।
https://shahtimesnews.com/sonu-sood-gave-this-roadies-contestant-a-chance-to-act-in-a-film/
वाशु भगनानी (Vashu Bhagnani), दीपशिखा देशमुख (Deepshikha Deshmukh), जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) और अजय कपूर (Ajay Kapoor) द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन (Directing) टीनू सुरेश देसाई (Tinnu Suresh Desai) ने किया हैं। फैन्स (Fans) और फिल्म प्रेमी इस उल्लेखनीय परियोजना के रिलीज (Release) होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो एक आकर्षक सिनेमाई अनुभव का वादा करता है।