Report by – Anuradha Singh
बॉलीवुड(Bollywood) के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar)को आखिरकार अब भारतीय नागरिकता(Indian Citizenship) हासिल हो गई है ।आपको बतादे की अक्षय कुमार (Akshay Kumar)ने साल 2019 में भारतीय पासपोर्ट(Indian Passport) के लिए आवेदन किया था, लेकिन कोविड(Covid) के कारण इस प्रक्रिया में देरी हुई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, अक्षय ने अपने प्रशंसकों के साथ ट्विटर पर खबर साझा की।
अक्षय(Akshay Kumar) ने डॉक्यूमेंट की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”दिल और नागरिकता, दोनों हिंदुस्तानी है . स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं! जय हिंद!” पिछले कुछ वर्षों में, अक्षय को उनकी कनाडाई नागरिकता को लेकर भारी ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है।
आपको बतादे की अक्षय ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें बुरा लगता था जब लोग उनकी कनाडाई नागरिकता का कारण जाने बिना कुछ कहते थे. अक्षय ने कहा था की “भारत मेरे लिए सब कुछ है… मैंने जो कुछ भी कमाया है, जो कुछ भी हासिल किया है वह यहीं से है। आपको बुरा लगता है जब लोग बिना कुछ जाने कुछ भी कहते हैं…. ”