अखिलेश बताएं कि सत्ता में रहते उन्होंने पिछड़ों दलितों और अल्पसंख्यकों का कितना भला किया ? 

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा सपा दंगाइयों,गुंडों,अपराधियों और माफियाओं को संरक्षण देने वाली पार्टी है।

मिर्जापुर , (Shah Times) । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने शुक्रवार को कहा कि पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) की दुहाई देने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव को बताना चाहिये कि सत्ता में रहते हुये उन्होने समाज के इन वर्गो का कितना कल्याण किया।

सपा दंगाइयों,गुंडों,अपराधियों और माफियाओं को संरक्षण देने वाली पार्टी

जिले में मझवां विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर पैडापुर इंटर कालेज के मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये उन्होने कहा कि सपा दंगाइयों,गुंडों,अपराधियों और माफियाओं को संरक्षण देने वाली पार्टी है। इनका काम गरीबों को लूटना, देश को लूटना है। परिवारवाद जातिवाद तुष्टिकरण ही इनकी संस्कृति है।

कन्नौज में और अयोध्या में दुष्कर्म करने वाले समाजवादी पार्टी के नेता

उन्होंने बताया कि चुनाव में जहां जीत दर्ज की है। वहां अपराधियों के पांव बाहर हो गए हैं। उन्होंने कन्नौज, अयोध्या और कुशीनगर कांड की चर्चा करते हुए कहा कि कन्नौज में और अयोध्या में दुष्कर्म करने वाले समाजवादी पार्टी के नेता हैं तो कुशीनगर में जाली नोट कांड में अपराधी का भी सम्बन्ध अखिलेश यादव से है।

मोदी के रहते आरक्षण को कोई छू भी नही सकता

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वैसे तो प्रधानमंत्री देश के होते हैं उनकी कोई जाति नहीं होती है मगर पिछड़ी जाति (ओबीसी) के नरेन्द्र मोदी के रहते आरक्षण को कोई छू भी नही सकता। समाप्त करना तो दिवा स्वप्न है ।उन्होंने कहा कि उपचुनाव में संविधान समाप्त करने और आरक्षण समाप्त करने की बात करेंगे।उनकी बहलावे में आने की जरूरत नहीं है।

केशव मौर्य का भाषण को पूरी तरह से चुनावी

मौर्य ने आज के भाषण को पूरी तरह से चुनावी रखा। मोदी और योगी का गुणगान करते हुए आवास योजना के साथ जनहित जारी सभी योजनाओं की चर्चा की। अनुसूचित जाति और सहायता समूह के नाम पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए कार्यकर्ताओं निराश रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here