इंडियन ओरिजिन के अजय बंगा वर्ल्ड बैंक प्रेसिडेंट

#WorldBank #ShahTimes
#WorldBank #ShahTimes

नई दिल्ली,(Asif Khan) । इंडियन ओरिजिन के अमेरिकी सिटीजन अजय बंगा (Ajay Banga) ने 2 जून, 2023 को वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट (World Bank President) के तौर पर 5 साल के लिए चार्ज संभाला है ।

3 मई को विश्व बैंक के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स ने अजय बंगा (Ajay Banga) के अपॉइंटमेंट का ऐलान किया था ।अजय बंगा ने इससे पहले मास्टरकार्ड (Mastercard) के सीईओ की पोस्ट पर रह चुके हैं. उन्हें अमेरिकी प्रेजिडेंट जो बाइडेन ने इस पोस्ट के लिए नॉमिनेट किया था. इसके साथ ही इस पोस्ट के लिए कोई दूसरा दावेदार सामने नहीं आया था. वह मौजूदा प्रेसिडेंट डेविड मलपास की जगह पोस्ट को संभाला है।

अजय बंगा (Ajay Banga) का वर्ल्ड बैंक प्रेसिडेंट के तौर पर कार्यकाल पूरे 5 साल का होगा. उनके पास फाइनेंशियल और डेवलपमेंट के काम को संभालने का अच्छा तजुर्बा है, अजय बंगा को नॉमिनेट करते वक्त जो बाइडन ने कहा था कि उन्हें Climate change जैसी चुनौतियों का सामना करने का अच्छा खासा तजुर्बा है. इसके साथ ही वर्ल्ड बैंक ने ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा है कि बैंक अजय बंगा के साथ काम करने के लिए बेहद जोश ओ खरोश में है और तरक्की याफ़्ता मुल्कों की चुनौतियों को पार करते हुए सभी का उम्मीद को पूरा करने की कोशिश करेगा. बता दें कि क्लाइमेट चेंज के मुद्दे पर डेविड मलपास पर कई सवाल उठ रहे थे जिसके बाद उन्होंने कार्यकाल खत्म होने से पहले ही पद को छोड़ने की फैसला ले लिया था।

अजय बंगा (Ajay Banga) भारतीय मूल के पहले ऐसे इंसान हैं जो इस पद पर काबिज हुए हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में भी अहम पोस्टो पर काम किया है. साल 2010 से 2021 के बीच उन्होंने मास्टरकार्ड के सीईओ के तौर पर काम किया है।

अजय बंगा (Ajay Banga) का पूरा नाम अजयपाल सिंह बंगा (Ajaypal Singh Banga) है और उनकी पैदाइश भारत में महाराष्ट्र के पुणे में 10 नवंबर, 1959 को हुई थी. उनके पिता भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल थे। उनका परिवार मूल रूप से पंजाब के जालंधर का रहने वाला है।

अजय बंगा (Ajay Banga) ने दिल्ली के स्टीफंस कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन इसके बाद IIM अहमदाबाद से MBA किया है. साल 1980 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत विश्व की बड़ी कंपनी नेस्ले इंडिया से की थी. साल 2007 में उन्हें अमेरिकन सिटीजनशिप भी मिल गई थी।

वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट (World Bank President) अजय बंगा (Ajay Banga) को साल 2016 में भारत गवर्नमेंट द्वारा financial sector में उनके बेहतर काम के के लिए पद्मश्री से नवाजा था।

Ajay Banga of Indian Origin, President of the World Bank

Ajay Banga , World Bank President, IMF,Mastercard, Padam Sri, climate change, Shah Times

Ajay Banga #World Bank President #Shah Times

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here