हवाई जहाज ने ली मां-बेटे की जान

Hawa-Hawai Restaurant Meerut-Delhi Expressway shah times

मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर हवा-हवाई रेस्टोरेंट को देख रहे थे ट्रक में घुसी बाइक, दोनों मुजफ्फरनगर के निवासी थे

गाजियाबाद । मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे (Meerut-Delhi Expressway) पर सड़क किनारे खड़े हवा हवाई जहाज ‘रेस्टोरेंट (Hawa-Hawai Restaurant’ ) को देखने के चक्कर में एक मां और बेटे की मौत हो गई। दोनों बाइक से जा रहे थे जो आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है। मां-बेटे मुजफ्फरनगरगर की नई मंडी के निवासी थे।

अपर पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि हादसा मेरठ से आने वाली लेन में मसूरी थाना क्षेत्र स्थित ‘हवा-हवाई रेस्टोरेंट’ के ठीक सामने हुआ। सुबह करीब 5.30 बजे एक ट्रक मेरठ से दिल्ली की तरफ स्लो मूविंग लेन में धीमी गति से चल रहा था। इस ट्रक के ठीक पीछे एक बाइक आ रही थी। बाइक पर मां-बेटे सवार थे। वे एक्सप्रेस-वे के रेस्ट एरिया में स्थापित हवाई जहाज माॅडल के रेस्टोरेंट को देख रहे थे। अचानक उनकी तेज स्पीड बाइक पीछे से ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में बाइक सवार मां-बेटे की मौके पर मौत हो गई। मृतकों की पहचान विकास मलिक 23 और मुकेश 47 के रूप में हुई।

दोनों मुजफ्फरनगर में नई मंडी थाना क्षेत्रा स्थित लाल बाग गांधी काॅलोनी के रहने वाले थे। रामानंद कुशवाहा ने बताया कि ये हाईस्पीड एक्सप्रेस-वे है। इस पर दो पहिया वाहनों का संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित है। इस हादसे का मुख्य कारण बाइक को एक्सप्रेस-वे पर चलाना रहा है। साथ ही हवाईजहाज को देखने के चक्कर में बाइक सवार ने आगे चल रहे ट्रक पर ध्यान नहीं दिया और ये हादसा हो गया। उन्होंने कहा कि हादसे के समय विकास ने हेलमेट लगाया हुआ था, जबकि उनकी मां मुकेश ने हेलमेट पहना हुआ नहीं था। सूचना पर मसूरी थाना पुलिस पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here