वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट के बाद PM बोलें कि यह, ‘विकास की नई ऊंचाई’ पर ले जाने वाला बजट हैं

0
27

वहीं PM मोदी ने आगे कहा कि पिछले 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं और इससे नया मध्यम वर्ग बना है, यह उनके सशक्तीकरण की निरंतरता का भी बजट है।

~Tanu

(शाह टाइम्स)। आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 2024-25  बजट पेश किया गया हैं। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किए 2024-25 के बजट को ‘विकास की नयी ऊंचाई’ पर ले जाने वाला महत्वपूर्ण बजट बताया हैं। जिसके बाद कहा कि यह समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक Video संदेश के माध्यम से बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट पूरे भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए ‘उत्प्रेरक’ का काम करेगा साथ ही विकसित भारत की नींव भी रखेगा। आगे कहा कि वित्त मंत्री और उनकी पूरी टीम को इस बजट के लिए बधाई देता हुँ। वहीं PM मोदी ने बधाई देते हुए कहा कि, ‘‘यह बजट देश के गांव, गरीब, किसान को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट होने वाला है।’’

वहीं PM मोदी ने आगे कहा कि पिछले 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं और इससे नया मध्यम वर्ग बना है, यह उनके सशक्तीकरण की निरंतरता का भी बजट है।

कहा, ‘‘यह नौजवानों को अनगिनत नए अवसर देने वाला बजट है साथ ही इस बजट से शिक्षा और स्किल (कौशल) को नयी गति मिलेगी और यह मध्यम वर्ग को नई ताकत देने वाला बजट भी है। आगे कहा कि यह जनजातीय समाज, दलित, पिछड़ों को सशक्त करने की मजबूत योजनाओं (Planing) के साथ आया है।

वहीं PM मोदी ने आगे कहा कि, ‘‘कौशल विकास और उच्च शिक्षा के लिए मदद हो या फिर 1 करोड़ नौजवानों को इंटेंसिव की योजनाएं, इससे गांव के गरीब युवाओं को देश की शीर्ष कंपनियों में काम करने का अवसर मिलेगा, उनके सामने संभावनाओं के नए द्वार खुलेंगे और हमें हर शहर, हर गांव में घर-घर उद्यमी बनाना है।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here