पहले कोरोना फिर मंकीपॉक्स का खौफ अभी तक लोगों से निकला ही नहीं था कि एक नए वायरस ने लोगों को परेशान होने पर मजबूर कर दिया है. बता दें कि एक और खतरनाक वायरस ने कदम रखा है।
नई दिल्ली (Shah Times) मंकीपॉक्स और कोरोना का खौफ अभी तक लोगों में से गया ही नहीं था, कि एक और वायरस ने अपनी दस्तक दे दी। जिससे लोग एक बार फिर दहशत में है। दरअसल मारबर्ग नाम के एक वायरस से फैल रहे संक्रमण की खबरें सामने आ रही हैं। मेडिकल रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वायरस कोरोना औऱ मंकीपॉक्स से भी कही ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है।
पहले कोरोना फिर मंकीपॉक्स का खौफ अभी तक लोगों से निकला ही नहीं था कि एक नए वायरस ने लोगों को परेशान होने पर मजबूर कर दिया है. बता दें कि एक और खतरनाक वायरस ने कदम रखा है। मंकीपॉक्स और कोरोना से लोग उभरे ही नहीं थे कि इसी बीच मारबर्ग नाम के एक वायरस से फैल रहे संक्रमण की खबरें सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यह वायरस कोरोना औऱ मंकीपॉक्स से भी कही ज्यादा खतरनाक है। इस नए वायरस इन्फेक्शन से हो रही मृत्यु दर इतनी ज्यादा है कि दुनियाभर के वैज्ञानिक और शोधकर्ता इससे डरे हुए हैं।
मारबर्ग का अफ्रीका में कहर
आपको बता दें कि पूर्व-मध्य अफ्रीकी देश रवांडा में मारबर्ग वायरस के फैलने की खबर आ रही है। इंटरनेट पर मिली जानकारी के अनुसार मारबर्ग वायरस से होने वाले संक्रमण के लक्षण बहुत ज्यादा गंभीर है। रवांडा देश में फैल रहे इसे वायरस ने लोगों के बीच एक बार फिर से दहशत पैदा कर दी है। रिपोर्ट्स की माने तो इसके संक्रमण में मृत्यु दर 88 से 90 प्रतिशत तक है। सरल शब्दो में कहें तो अगर 100 व्यक्ति मारबर्ग वायरस से संक्रमित हैं, तो उनमें से 88 से 90 लोगों की मृत्यु हो सकती है।
क्या होता है मारबर्ग वायरस?
मारबर्ग वायरस की बात करें तो ये कोई नया वायरस नहीं है। यह एक फिलोवायरस है, जो इबोला वायरस से जुड़ा हुआ है। इस वायरस में तेज बुखार और ब्लीडिंग जैसी गंभीर समस्या पैदा होती है। मारबर्ग वायरस रोग की मृत्यु दर बहुत ज्यादा होती है, और कुछ मामलों में यह 50% से 88% तक हो सकती है।
मारबर्ग वायरस के लक्षण
मारबर्ग वायरस होने पर कई तरह के लक्षण नजर आते हैं जैसे:
•तेज बुखार
•सिरदर्द और मांसपेशियों में दर्द
•कमजोरी और थकान
•पेट दर्द, दस्त, उल्टी
•गंभीर मामलों में आंतरिक और •बाहरी रक्तस्राव (नाक, कान, मसूड़ों से खून निकलना)
•शरीर के अंगों का काम करना बंद कर देना।