घर में बने इस हेयर मास्क को लगाने के बाद, हर कोई आपसे पूछेगा बालों के हेल्दी होने का राज?

घने, काले और लंबे बाल हमारे सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं। स्कीन के साथ-साथ बालों का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी होता है। अगर इनका ध्यान नहीं रखा जाएगा तो यह रफ और कमजोर हो जाएंगे, इसके बाद बालों के झड़ने की समस्या शुरू हो जाती है और हमारे बाल दिन प्रतिदिन कम होते चले जाते हैं।

मुजफ्फरनगर (Shah Times): घने, काले और लंबे बाल हमारे सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं। स्कीन के साथ-साथ बालों का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी होता है। अगर इनका ध्यान नहीं रखा जाएगा तो यह रफ और कमजोर हो जाएंगे, इसके बाद बालों के झड़ने की समस्या शुरू हो जाती है और हमारे बाल दिन प्रतिदिन कम होते चले जाते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा हेयर मास्क बताने वाले हैं जिससे आपके बाल काले, घने और लंबे होंगे। तो चलिए जानते हैं क्या है वह घरेलू हेयर मास्क?

आज के बदलते लाइफस्टाइल और खान-पान का असर हमारी सेहत के साथ साथ हमारे बालों पर भी पड़ रहा है। जिस तरह से शरीर के बाकी अंगों का ध्यान रखना जरूरी होता है ठीक उसी तरह से बालों की केयर करना भी बहुत जरुरी होता है। अगर बालों का ध्यान नहीं रखा जाए तो ये कमजोर होने लगते हैं और ड्राईनेस आ जाती है। खासकर ट्रैवल करने वालों के बाल बहुत जल्दी खराब होते हैं क्योंकि बालों पर धूल- गंदगी पड़ती है। ऐसे में बालों की खास देखभाल करना जरूरी होता है। बालों को मजबूत और काला बनाने के लिए एक हेयर मास्क है जो उन्हें मजबूत और घने बनाने में मदद करता है। आइए आपको इस हेयर मास्क के बारे में बताते हैं। ये मास्क गुड़हल के फूल और दही से मिलकर बनता है।

कैसे बनाएं गुड़हल का हेयर मास्क

यदि आप भी अपने बालों को घना और मजबूत बनाना चाहती हैं तो इस मास्क को बनाने का तरीका पहले अवश्य जान लें। इस मास्क का रिजल्ट बहुत ही अच्छा होता है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले गुड़हल के ताजे फूल लें, उसके बाद शहद और अपनी पसंद का एसेंशियल ऑयल ले सकते हैं। ये तीनों ही चीजें बालों के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं। इसे बनाने के लिए पहले गुड़हल के पत्तों को धोकर अलग कर लें। अब इसमें दही और एसेंशियल ऑयल के साथ मिक्स करें। मिक्स करके एक अच्छा सा पेस्ट बना लें। जब दही में गुड़हल के पत्ते अच्छे से मिक्स हो जाए तो इसमें थोड़ा सा शहद मिलाकर इसे गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को आप बालों में लगा सकते हैं। जो एक बहुत ही अच्छा ट्रीटमेंट है।

हेयर मास्क कैसे लगाएं

इस मास्क को भी लगाने का एक अलग तरीका है। इस पेस्ट को स्कैल्प से लेकर बालों के अंतिम सिरे तक लगाएं। इस लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि ये सारे बालों में अच्छे से लग जाए। इस मास्क को बालों को जड़ों तक लगाए जिससे सारे बालों को पोषण मिल सके। इससे सारे बाल हेल्दी होंगे। बालों को गहराई तक नॉरिश करता है।

कितने समय तक लगाए

इस हेयर मास्क को जल्दी नहीं हटाना चाहिए बल्कि करीब 1 घंटे तक लगे रहने देना है। ताकि बालों को अच्छे से पोषण मिल सके। उसके बाद शैंपू से बालों को धो लें। बालों को धोने के बाद एक बात का ध्यान रखना है कि इन्हें नेचुरल तरीके से ही सूखने दें। बालों को सुखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल ना करें। साथ ही तौलिये से बालों को हल्के हाथों से पोछें ज्यादा रगड़ने की कोशिश न करें।

बाल हो जाएंगे चमकदार और मुलायम

ये हेयर मास्क बहुत फायदेमंद है। इसे जब आप पहली बार लगाएंगे तो उसके बाद ही आपको उसमें फर्क नजर आने लगेगा। आपके बालों में एक अलग ही चमक होगी और साथ ही ये बहुत सॉफ्ट भी हो जाएंगे। इस मास्क को हफ्ते में दो बार लगाया जा सकता है। ये बहुत इफेक्टिव है।

इस तरह से हेयर मास्क लगाकर आप घर में ही बालों को हेल्दी बना सकती हैं। इसकी खास बात ये है कि आपके बालों में किसी तरह का केमिकल नहीं लगेगा और खराब भी कम होंगे। बालों में जितनी नेचुरल चीजें लगाई जाएं उतना ही अच्छा होता है। केमिकल से बालों को दूर ही रखना बेहतर होता है। ये बालों से गंदगी तो निकाल ही देते हैं साथ ही नेचुरली कंडीशनर भी कर देते हैं। आपको केमिकल वाले कंडीशनर को लगाने की जरुरत नहीं पड़ती है। जैसे-जैसे आप इसका इस्तेमाल करना शुरू करते हैं वैसे-वैसे इसका असर दिखने लगता है। जब आप इसे हर हफ्ते कंटिन्यू लगाएंगे तो आपके बालों में अलग ही चमक दिखने लगेगी। जिसे देखकर हर कोई आपसे चमके और मुलायम बालों का राज जरुर पूछेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here