आखिर मालदीव इजराइली नागरिकों की एंट्री पर क्यों लगाएगा बैन, जानिए क्या है वजह

0
19

मालदीव की मुइज्जू सरकार ने इजराइल-गाजा युद्ध में फिलिस्तीन का समर्थन किया है।
~Nelaam Saini

नई दिल्ली, (Shah Times) मालदीव की मुइज्जू सरकार ने इजराइल-गाजा युद्ध में फिलिस्तीन का समर्थन किया है। सरकार ने देश में पासपोर्ट के नियमों में बदलाव करते हुए इजराइली पासपोर्ट पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। इसके तहत अब इजराइली नागरिक मालदीप में एंट्री नही कर पाएंगे।

मालदीप के गृहमंत्री ने कहा कि इजराइली पासपोर्ट वालों के मालदीप में प्रतिबंध लगाने के लिए कानून में संशोधन करने का फैसला लिया गया है। जिसके तहत एक विशेष कमेटी का गठन किया गया है। साथ ही मालदीप फिलिस्तीन के साथ रैली भी आयोजित की जाएगी। गृह मंत्री अली इहुसन ने कहा- हमारा लक्ष्य फिलिस्तीन के साथ एकजुटता दिखाना है। मालदीप में हर साल अलग अलग देश 10 लाख से अधिक टूरिस्ट आते हैं। जिनमें से 15 हज़ार टूरिस्ट इजराइली नागरिक होते हैं।

मालदीप की अर्थव्यवस्था भी टूरिस्ट पर निर्भर करती हैं। इसके बावजूद मालदीप ने नागरिकों की एंट्री पर बैन लगाया है। आपकों बता दे कि भारत से विवाद का असर मालदीव के टूरिज्म सेक्टर पर पड़ा। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 5 महीनों में मालदीव जाने वाले भारतीयों की संख्या में 40% की गिरावट आई है। हालांकि, मालदीव के विदेश मंत्री का मानना है कि ये भारत और मालदीव में चुनावी मौसम का असर है। समय के साथ भारतीय पर्यटक मालदीव जाना फिर शुरू कर देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here