इजरायल और ईरान के बीच लगातार युद्ध जारी है। युद्ध और बढ़ते तनाव के बीच ईरान ने इजरायल को परमाणु बम की चेतावनी दे डाली।
नई दिल्ली, नीलम सैनी (Shah Times)। इजरायल और ईरान के बीच लगातार युद्ध जारी है। युद्ध और बढ़ते तनाव के बीच ईरान ने इजरायल को परमाणु बम की चेतावनी दे डाली। ईरान का कहना है कि अगर उसके अस्तित्व को खतरा होता है तो उसके पास परमाणु बम बनाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं होगा, चाहें इसके लिए सैन्य सिद्धांत को बदलना पड़े।
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के सलाहकार कमाल खर्राजी ने यह चेतावनी उस समय दी जब इजरायल की ओर से धमकियां दी जा रही थीं। खर्राज़ी ने कहा, परमाणु बम बनाने का हमारा कोई निर्णय नहीं है, लेकिन अगर ईरान के अस्तित्व को खतरा होता है तो हमारे सैन्य सिद्धांत को बदलने के अलावा कोई और रास्ता नहीं होगा। दरअसल, अप्रैल की शुरुआत में सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के दूतावास पर इजरायल ने बमबारी की थी इसके जवाब में ईरान ने भी इजराइल पर विस्फोटक ड्रोन और मिसाइलों की बौछार शुरू कर दी। जिसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है।
ईरानी मीडिया के मुताबिक, खर्राजी ने कहा कि इजरायल अगर हमारी परमाणु फैसिलिटी पर हमला करता है तो हमारी प्रतिरोधक क्षमता बदल जाएगी। ईरान पहले ही संकेत दे चुका है कि उसके पास ऐसे हथियार बनाने की क्षमता है। दरअसल, ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने 2000 के दशक में एक फतवा जारी कर परमाणु हथियार बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया था, इसलिए परमाणु सिद्धांत में बदलाव की बातें हो रही हैं।