अफगानिस्तान के मिनिस्ट्री आफ सिविल एविएशन के मुताबिक, अफगानिस्तान को हर उड़ान से 700 डॉलर की रकम मिली है। इस तरह साफ है कि एक तरफ ईरान, हमास, हिजबुल्लाह और इजराइल के बीच जंग चल रही है, वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान करोड़ों डॉलर कमा रहा है।
New Delhi,( Shah Times)। ईरान और इजरायल के दरमियान जंग की वजह से इस वक्त अफगानिस्तान सबसे ज्यादा दौलत बटोर रहा है।
अफगानिस्तान पर कब्जा कर चुका तालिबान इस वक्त सिर्फ इस वजह से डॉलर के मुकाबले खूब पैसा कमा रहा है। मिडिल ईस्ट में चल रही जंग की वजह से फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है और इसलिए इंटरनेशनल फ्लाइट्स अफगानिस्तान से होकर गुजर रही हैं।
ईरान ने एक साथ 200 मिसाइलों से इजराइल पर हमला किया। इसके बाद इजराइल के ईरान पर जवाबी हमले के इमकान बढ़ गए है। इसके चलते अफगानिस्तान के आसमान से कई इंटरनेशनल उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया है। बताया गया है कि अकेले जुमेरात को ही रिकॉर्ड 191 उड़ानें अफगानिस्तान के आसमान से गुजरी हैं।
अफगानिस्तान के मिनिस्ट्री आफ सिविल एविएशन के मुताबिक, अफगानिस्तान को हर उड़ान से 700 डॉलर की रकम मिली है। इस तरह साफ है कि एक तरफ ईरान, हमास, हिजबुल्लाह और इजराइल के बीच जंग चल रही है, वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान करोड़ों डॉलर कमा रहा है। यह डॉलर अफगानिस्तान के लिए किसी पारस पत्थर से कम नहीं हैं। इससे उसके रिवेन्यू में जबरदस्त इजाफा हो रहा है। गौरतलब है कि अगस्त 2021 में नाटो अलाइंस हिमायत हकूमत के गिरने के बाद से ही अफगानिस्तान से इंटरनेशनल फ्लाइट्स की आवाजाही बंद हो गई थी।
द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यहूदियों पर सबसे बड़े हमले की बरसी पर हमास ने क्या बोला ?
जब से काबुल पर इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन तालिबान ने कब्जा किया था, तब से वहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की आवाजाही लगभग बंद हो गई थी। मिडिल ईस्ट में बढ़ते टेंशन और जंग के दरमियान अचानक अफगानिस्तान चर्चा का मौजू बन गया है। पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर भीषण हमला किया था। हमास ने 1200 से ज्यादा लोगों को मार डाला था। इसके बाद मिडिल ईस्ट में टेंशन बढ़ने लगा। इसके बाद अचानक अफगानिस्तान के आसमान के ऊपर उड़ानों की तादाद तेजी से बढ़ने लगी। एशिया और यूरोप के बीच कई उड़ानें अफगानिस्तान से गुजरने लगीं। फ्लाइटरडार 24 के आंकड़ों के मुताबिक इंडिपेंडेंस ने बताया है कि 19 से 30 सितंबर के बीच औसतन हर दिन 147 उड़ानें अफगान एयरफील्ड से गुजरीं।