बहराइच हिंसा को लेकर प्रशासन ने तैनात की 6 पीएससी, सीएम ने बुलाई बैठक

बहराइच हिंसा को लेकर प्रशासन ने तैनात की 6 पीएससी, सीएम ने बुलाई बैठक
पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वे दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बहराइच-सीतापुर हाइवे पर उग्र भीड़ ने दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। कई दुकानों में भी तोड़फोड़ और आगजनी की गई है।

बहराइच (Shah Times): उत्तर प्रदेश के बहराइच में बीते दिन हुई हिंसा को लेकर तनाव बना हुआ है। गोलीबारी में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के शव को लेकर सैकड़ों लोग सड़क पर प्रदर्शन करने लगे।

लोगों ने की नारेबाजी

पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वे दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बहराइच-सीतापुर हाइवे पर उग्र भीड़ ने दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। कई दुकानों में भी तोड़फोड़ और आगजनी की गई है।

लोगों को किया जा रहा है शिफ्ट

बहराइच हिंसा के बीच पुलिस सुरक्षा में प्रभावित इलाके के लोग दूसरी जगह शिफ्ट किए जा रहे हैं। पुलिस फोर्स राहत-बचाव कार्य में लगी हुई है। स्थिति को सामान्य बनाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है।

6 कंपनी पीएसी की तैनात

गोरखपुर, गोंडा, बलरामपुर, बाराबंकी से 6 कंपनी पीएसी बहराइच के लिए मूव की गई है। साथ ही अतिरिक्त पुलिस फोर्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसके साथ ही बहराइच में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। ताकि, अफवाह न फैलने पाए।

इन लोगों पर हुआ है मामला दर्ज

बहराइच मामले में अब्दुल हमीद, सरफराज, फहीम, साहिर खान, ननकऊ और मारफ अली सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। बाकी चार लोग अज्ञात हैं। इस मामले में अब तक 30 से ज्यादा लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

सीएम ने बुलाई बैठक

बहराइच हिंसा को लेकर सीएम योगी ने लखनऊ में हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। उन्होंने दोषियों पर सख्त एक्शन लेने का आदेश दिया है। साथ ही हालात को जल्द से जल्द काबू में करने को कहा है। दरअसल, 13 अक्टूबर की शाम बहराइच के महसी तहसील के हरदी क्षेत्र के महाराजगंज कस्बे में समुदाय विशेष के मोहल्ले से दुर्गा मूर्ति विसर्जन यात्रा निकल रही थी। आरोप है कि इसी दौरान डीजे बजाने को लेकर दो समुदायों में हिंसक झड़प हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here