सभी तथ्यों को जांच में शामिल किया जाएगा
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में बजरंग दल पर हुए लाठीचार्ज की घटना की जांच अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) स्तर के अधिकारी करेंगे।
प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Dr Narottam Mishra) ने आज संवाददाताओं को बताया कि इंदौर में हुई लाठीचार्ज की घटना की जांच एडीजी स्तर के अधिकारी करेंगे। सभी तथ्यों को जांच में शामिल किया जाएगा।
बजरंग दल तो यह समझता है कि पुलिस उनकी नौकर है: दिग्विजय
संबंधित टीआई को लाइन अटैच कर दिया जाएगा।इंदौर के पलासिया क्षेत्र में कल देर शाम पुलिस प्रशासन (Police Administration) की कार्रवाई के विरोध में बजरंग दल (Bajrang Dal) के सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्रित हो गए थे। इस वजह से पलासिया चौराहे पर चक्काजाम (Traffic Jam) की स्थिति बन गयी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी (Senior Officer)दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और उनसे रास्ता खोलने का अनुरोध किया। बात नहीं बनने पर पुलिस के जवानों ने रास्ता रोकने वालों को जबर्दस्ती हटाना प्रारंभ कर दिया। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया और रास्ता जाम करने वालों को तितर बितर कर दिया।