मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन अब प्रोडयूसर बन गयी है। कृति सैनन ने अपना प्रोडक्शन हाउस ‘ब्लू बटरफ्लाइ फिल्म्स’ (Blue Butterfly Films) खोला है। कृति सैनन ने इंस्टाग्राम (Instagram) और ट्विटर (Twitter) पर पर वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है।
https://www.instagram.com/reel/CuRvw89t7GI/?igshid=M2MyMzgzODVlNw==
कृति ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पर अपने प्रोडक्शन हाउस (production house) का टीजर शेयर करते हुए एक पोस्ट लिखा है। उन्होंने बताया कि वह इस नई शुरुआत के लिए बेहद एक्साइटेड हैं । कृति ने लिखा,अब गियर बदलने का समय आ गया है। मैं इस जादूई इंडस्ट्री में 9 सालों से अपने सपनों को जी रही हूं । मैंने छोटे-छोटे कदम उठाए, सीखा, खुद को डेवलप किया और चीजों को सीखकर आज मैं एक एक्ट्रेस बन गई मुझे फिल्म मेकिंग का हर एक पहलू बेहद पसंद है ।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
कृति सैनन ने लिखा, अब और ज्यादा करने, और ज्यादा बेहतर बनने और ज्यादा सीखने और ज्यादा कहानियां बताने का समय आ गया है, जो मेरे और आपके दिल को छूती हैं। यहां लगातार डेवलप होने और अपने सबसे खूबसूरत वर्जन को खोजने की जरूरत है। दिल और बडे़ सपनों के साथ आखिरकार ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स शुरू करने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं। मेरे साथ जुड़े रहें।