प्रेमी समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई
संभल,भूपेन्द्र सिंह (शाह टाइम्स)। नखासा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती ने दूसरे ही मोहल्ला निवासी युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि जब शादी करने के लिए बार-बार कहा तो आरोपी युवक ने परिजनों के साथ मिलकर मारपीट की।
पुलिस को तहरीर में बताया कि दूसरे मोहल्ला निवासी युवक पिछले पांच वर्षों से लगातार शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर रहा था। शादी की बात कहने पर टाल देता था। अब शादी की ज्यादा जिद की तो धमकाने लगा। आरोप है कि युवक ने 12 अप्रैल को घर बुलाकर दुष्कर्म किया था। और शादी करने से इनकार कर दिया था। युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया।
अरबाज पुत्र भूरा,समन पुत्र भूरा,अरीबा पुत्र भूरा,मोहल्ला पक्का बाग संभल हस्सान पुत्र बाबू,पक्का बाग संभल रिजबान पुत्र हाजी फजलू निवासी दीपा सराय थाना नखासा जनपद संभल में इसकी शिकायत युवक के परिजनों से की तो उन्होंने भी बात को टाल दिया। बुधवार को वह अपनी बहन के घर थी।
इसी दौरान युवक अपने साथ मां,बहन और दो अन्य रिश्तेदारों के साथ आया और गाली गलौज कर मारपीट की। शोर मचाने पर आरोपी भाग गए। पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।