आरोपी पर 25000 रुपये का रखा गया था इनाम
उत्तराखंड । उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली (Chamoli) पुलिस ने सोसायटी के नाम पर लोगों के पांच करोड़ रुपए गबन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 25000 रुपये का इनाम रखा गया था और वह फरार चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल (SP Pramendra Dobal) ने बताया जनता के धन को गबन करने के आरोपी अनिल रावत (48) पुत्र जय सिंह निवासी ढाल वाला ऋषिकेश को पोखरी पुलिस ने ऋषिकेश से बुधवार को गिरफ्तार किया है । पुलिस अधीक्षक ने बताया गबन के आरोपी अनिल रावत, कपिलदेव राठी, मोनिका कपूर, पंकज गम्भीर निवासीगण नागालोई आदि ने जनशक्ति मल्टीस्टेट कोपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के नाम से जनपद चमोली में पोखरी, गोपेश्वर, चमोली, जोशीमठ में अलग-अलग शाखा खोली। आरोपियों ने स्थानीय लोगों को लालच देकर पैसे जमा कराये गये।
बिपरजॉय गुजरात तट की ओर बढ़ा चक्रवाती तूफान, तटों पर भारी बारिश
इस मामले में 05 जनवरी को सन्तोष सिंह चौधरी (Santosh Singh Chowdhary) पुत्र नारायण सिंह चौधरी (Narayan Singh Chowdhary) ने अनिल रावत (Anil Rawat), कपिलदेव राठी (Kapildev Rathi), मोनिका कपूर (Monica Kapoor), पंकज गम्भीर (Pankaj Gambhir) के विरुद्ध थाना पोखरी में शिकायत दर्ज की । जिसकेआधार पर आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया ।
पुलिस अधीक्षक डोबाल (SP Pramendra Dobal) ने बताया इस मामले में अभियुक्त पंकज गम्भीर को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका था। जिसकी न्यायिक हिरासत के दौरान मृत्यु हो चुकी है। मामले में अन्य आरोपी अनिल रावत (Anil Rawat) कपिलदेव राठी (Kapildev Rathi), मोनिका कपूर Monica Kapoor) लगातार फरार चल रहे थे। इन फरार आरोपियों पर 08 जून को 25000-25000 रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। आरोपियों के भारतीय स्टेट बैंक पोखरी, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) चिनयालीसैंण उत्तरकाशी (Uttarkashi) तथा एक्सिस बैंक (Axis Bank) नांगलोई दिल्ली के खातों में लगभग छह करोड 73 लाख रुपये फ्रीज किये गये हैं।
थानाध्यक्ष पोखरी राजेश सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उपनिरीक्षक शिवदत्त जमलोकी, कानि. नितीश तथा कानि. राजेन्द्र एसओजी को रवाना किया । पुलिस टीम ने अभियुक्तगणों की तलाश हेतु सुरागरसी-पतारसी कर सम्भावित स्थानों पर दबाव देकर गबन के मामले में आरोपी अनिल को कल गिरफ्तार किया है। श्री डोबाल ने बताया अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीमें लगातार कोशिश कर रही है।
गबन के आरोपी अनिल ने पूछताछ पर बताया गया की वह वर्ष 2014 से जनशक्ति मल्टीस्टे/मल्टीपरपज कोपरेटिव सोसायटी से जुड़ा है तथा एसबीआई में कपिल देव राठी और पंकज गम्भीर के साथ सहखाताधारक है।