
dehradun
देहरादून। घटना राजपुर (Rajpur) क्षेत्र की है पीड़ित लारा सिंह (Lara Singh) निवासी शेरपुर (Sherpur), खेलमौऊ (Khelmau), हरिद्वार (Haridwar) ने बताया कि वह बृहस्पतिवार रात मसूरी रोड (Mussoorie Road) स्थित फॉरेस्ट रेजीडेंसी में अपने दोस्त हेमंत राजपूत (Hemant Rajput) के फ्लैट पर आया था। यहां पर हेमंत राजपूत (Hemant Rajput) की महिला मित्र भी मौजूद थी। अभी सब लोग आपस में बात ही कर रहे थे कि रात करीब साढ़े दस बजे मुंह पर कपड़ा बांधे तीन युवक जबरन फ्लैट में घुस गए। इनमें से एक युवक ने अपनी बंदूक निकालकर लारा सिंह (Lara Singh) का गिरेबान पकड़ लिया और उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। युवक ने बंदूक की बट उसके पेट में मारी जिससे वह नीचे गिर गया। वहां मौजूद युवती ने शोर मचाया तो उन्होंने उसे भी जान से मारने की धमकी दी,
इस बीच एक युवक ने पिस्तौल से गोली चला दी। गोली लारा सिंह (Lara Singh) के पैर में लगी। पैर को पार करते हुए गोली दीवार में जा लगी।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
लारा सिंह (Lara Singh) के अनुसार वह इन तीन में दो युवकों को पहचानता है। वह भी हरिद्वार (Haridwar) जिले के ही रहने वाले हैं। इस घटनाक्रम की शिकायत लारा सिंह ने राजपुर पुलिस को भी दी है। एसओ राजपुर जितेंद्र सिंह चौहान (SO Rajpur Jitendra Singh Chauhan) ने बताया कि घटना के संबंध में सूचना मिली थी।
पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया है। शाम तक थाने में शिकायत नहीं आई थी। शिकायत आने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल पुलिस मौखिक शिकायत के आधार पर जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।







