मुज़फ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र के गाँव बाकर नगर निवासी जगमेर सैनी के पुत्र विकास की बारात शुक्रवार को उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के गाँव शेरपुर बेल्ला में जा रही थी।
मुज़फ्फरनगर ,काजी अमजद अली)(Shah Times)। मोरना –लक्सर मार्ग पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी युवक भाई की बारात में जा रहा था।
मुज़फ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र के गाँव बाकर नगर निवासी जगमेर सैनी के पुत्र विकास की बारात शुक्रवार को उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के गाँव शेरपुर बेल्ला में जा रही थी।
जिसमे जगमेर सैनी का छोटा बेटा 30 वर्षीय टींकू सैनी भी बाइक द्वारा बारात में जा रहा था जैसे ही वह मोरना-लक्सर मार्ग पर गाँव महाराज नगर के पास पहुंचा तभी ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। पीछे से आ रहे बारातियों ने घायल टिंकू को देखा और कार द्वारा भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले आये।
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।भोपा पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है।