
फिरोजाबाद फर्नीचर मार्केट में लगी आग
फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश (UP) के (Firozabad Nagar) के रामलीला मैदान परिसर में स्थित फर्नीचर मार्केट (Furniture market) में रविवार सुबह अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई । आग की चपेट मे आने से करीब 150 दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो जाने से करोड़ों रुपये का नुक़सान होने का अनुमान है।
आग की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन ने दमकल विभाग (Fire department) की मदद से 06घन्टे की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । नगर के मध्य स्थित रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) के काठ बाजार में रविवार को सुबह अचानक आग की लपटें देखकर क्षेत्र मे अफरातफरी मच गई। कुछ दुकानदार दुकानों में अंदर सो रहे थे। उन्होंने भी फायर ब्रिगेड और पुलिस के अधिकारियों को हादसे की सूचना दी गई | जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेडकर्मी और जिलाधिकारी एसएसपी आदि अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
विधायक मनीष असीजा (Manish Asija) और महापौर कामिनी राठौर ने भी अग्निकांड स्थल पर पहुंचे निगम कर्मचारियो को भी राहत कार्य में लगाया गया। आग के विकराल रुप को देखते हुए जिले के अलावा अन्य जिलों की भी दमकल गाडियों को बुलाना पडा। एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा (SP City Sarvesh Kumar Mishra) ने पहुंचकर सुरक्षा की दृष्टि से समीप मे रह रहे क्षेत्र में लोगों के मकानों को खाली करा दिया गया। फायर ब्रिगेड टीम के करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका जिसमे सभी अस्थायी दुकानें जलकर खाक हो गई है।
अग्निकांड के विषय में जिलाधिकारी डॉ़ उज्जवल कुमार एवं एसएसपी आशीष तिवारी (Ashish Tiwari) ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब साढे चार बजे आग लगने की जानकारी मिलने पर जिले की दमकलों के अलावा आगरा और मैनपुरी से दमकलों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया। किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारण की जांच कराई जाएगी | फिलहाल मार्केट में लगे बिजली ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से आग लगना माना जा रहा है,सही कारण जांच के बाद ही पता चल सकेगा।