महाकुंभ के मेला इलाके में लगी खौफ़नाक आग, सिलेंडरों के फटने से मची अफरातफरी

महाकुंभ के मेला इलाके में खौफ़नाक आग लगने से कई टेंट जलकर खाक हो गए। सिलेंडर फटने से आग तेजी से फैली। राहत और बचाव कार्य जारी है, किसी जनहानि की खबर नहीं।

प्रयागराज,( Shah Times) । महाकुंभ के मेला इलाके में रविवार दोपहर खौफ़नाक आग लगने से कई टेंट खाक हो गए। सिलेंडर फटने की वजह से आग तेजी से फैली। मौके पर दमकल, एनडीआरएफ, और बीएसएफ की टीमें राहत कार्य में जुटी हैं।तुलसी मार्ग पर सेक्टर 19 में आग, राहत और बचाव कार्य जारी

प्रयागराज में महाकुंभ के मेला क्षेत्र के तुलसी मार्ग स्थित सेक्टर 19 में रविवार को भीषण आग लग गई। आग विवेकानंद सेवा समिति वाराणसी के टेंट से शुरू हुई और गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर तक फैल गई। सिलेंडर में रिसाव के कारण आग भड़की, जिससे शिविरों में सिलेंडरों के फटने की आवाजें गूंजी। आग ने कुछ ही मिनटों में एक दर्जन से अधिक टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए। डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। मौके पर एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, और बीएसएफ की टीमों ने राहत कार्य किया।

शिविरों के अंदर विस्फोट की आवाजें लगातार सुनाई देती रहीं। एंबुलेंस और रेस्क्यू दल को मौके पर बुलाया गया। केंद्रीय अस्पताल और एसआरएन अस्पताल को अलर्ट कर दिया गया, साथ ही बर्न यूनिट में अतिरिक्त बेड और डॉक्टरों की व्यवस्था की गई।

A horrific fire broke out in the fair area of ​​Maha Kumbh, panic ensued due to cylinder explosion

“शाह टाइम्स वेब स्टोरी: जहां हर कहानी खास है”